21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HBD Kapil Dev: कपिल देव आज मना रहे हैं अपना 64वां जन्मदिन, जानिए उनके कुछ खास रिकॉर्ड जो आज भी है कायम

Happy Birthday Kapil Dev: कपिल देव आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था. कपिल देव पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 1983 में भारत को विश्व कप दिलाया, इस दौरान कपिल देव इस टीम के कप्तान भी थे.

Undefined
Hbd kapil dev: कपिल देव आज मना रहे हैं अपना 64वां जन्मदिन, जानिए उनके कुछ खास रिकॉर्ड जो आज भी है कायम 6

Happy Birthday Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. कपिल 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान थे और उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है. कपिल के कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें आज तक विश्व का कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया. उन्होंने भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो, लेकिन वे आज भी सुर्खियों में रहते है. आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

Undefined
Hbd kapil dev: कपिल देव आज मना रहे हैं अपना 64वां जन्मदिन, जानिए उनके कुछ खास रिकॉर्ड जो आज भी है कायम 7

कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था. इनके पिता का नाम राम लाल निखंज और माता का नाम राज कुमारी लाजवंती हैं. कपिल की गिनती महान खिलाड़ियों में से एक में होती हैं. कपिल देव पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 1983 के मैच में विश्व कप दिलाया, इस दौरान कपिल देव इस टीम के कप्तान भी थे. कपिल देव ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान कई सारे खिताब अपने नाम कराया. कपिल देव वनडे विश्वकप जीतने वाले पहले खिलाड़ी युवा कप्तान हैं. इस दौरान कपिल देव की अगुवाई वाली टीम ने वेस्टइंडिज को हराकर विश्व कप जीता. कपिल देव का यह रिकॉर्ड आज भी कायम हैं.

Undefined
Hbd kapil dev: कपिल देव आज मना रहे हैं अपना 64वां जन्मदिन, जानिए उनके कुछ खास रिकॉर्ड जो आज भी है कायम 8

भारतीय टीम साल 1980-81 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में कपिल देव का पैर चोट लगने की वजह से सूज गया था. इसके बावजूद उन्होंने गेंदबाजी की थी. वहीं कपिल के नाम वनडे इंटरनेशनल का एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. इसे अभी तक विश्व का कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है. कपिल ने वनडे फॉर्मेट एक मैच में नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने एक मुकाबले में नाबाद 175 रन बनाए थे.

Also Read: IND vs SL T20: आखिरी मैच जीतने के लिए भारत को अपने शीर्षक्रम और तेज गेंदबाजों पर करना होगा फोकस
Undefined
Hbd kapil dev: कपिल देव आज मना रहे हैं अपना 64वां जन्मदिन, जानिए उनके कुछ खास रिकॉर्ड जो आज भी है कायम 9

इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से एकएंड्र्यू साइमंड्स दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए नाबाद 143 रन बनाए थे. कपिल के इस रिकॉर्ड का महेंद्र सिंह धोनी से एक खास कनेक्शन है. दरअसल धोनी वनडे फॉर्मेट नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वे विश्व में तीसरे स्थान पर हैं. धोनी ने एक मुकाबले में नाबाद 139 रन बनाए थे. इस मामले में विश्व के खिलाड़ियों की लिस्ट में जोस बटलर चौथे स्थान पर हैं. बटलर ने 129 रन बनाए हैं.

Undefined
Hbd kapil dev: कपिल देव आज मना रहे हैं अपना 64वां जन्मदिन, जानिए उनके कुछ खास रिकॉर्ड जो आज भी है कायम 10

आपको बता दें कि कपिल देव भारत के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 225 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 198 पारियों में 3783 रन बनाए. कपिल ने इस फॉर्मेट में एक शतक और 14 अर्धशतक जड़े. वे 131 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. कपिल ने 184 पारियों में 5248 रन बनाए. इस फॉर्मेट में वे 8 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें