Happy Birthday Ravi Shastri: 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय रवि शस्त्री का धौनी के साथ है अनोखा कनेक्शन, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी खास बातें
Happy Birthday Ravi Shastri: रवि शास्त्री का वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ी भूमिका रही है. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह छक्कों की रिकॉर्ड भी दर्ज है. शास्त्री ने टीम इंडिया की ओर से 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं.
Happy Birthday Ravi Shastri: टीम इंडिया के मुख्य कोच और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शस्त्री का जन्म 27 मई 1962 को मुंबई में हुआ था. शास्त्री ने 25 नवंबर 1981 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उसी वर्ष उन्हें टेस्ट में भी डेब्यू का मौका मिला. 1985 वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Cahmpionship) में शास्त्री को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर यानी चैंपियन ऑफ चैंपियंस चुना गया था. रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट मैच और 150 वनडे खेले. आइए आपको बताते हैं रवि शास्त्री के बारे में अहम बातें…
1⃣9⃣8⃣3⃣ World Cup-winner 🏆
2⃣3⃣0⃣ intl. games 👌
6⃣9⃣3⃣8⃣ intl. runs & 2⃣8⃣0⃣ intl. wickets 👍Here's wishing @RaviShastriOfc – former India captain & present #TeamIndia Head Coach – a very happy birthday. 🎂 👏 pic.twitter.com/fn82nU9Isz
— BCCI (@BCCI) May 27, 2021
रवि शास्त्री ने बेहद ही कम उम्र में महज 17 साल की उम्र में उन्होंने रणजी डेब्यू किया. रवि शास्त्री कॉलेज में पढ़ते थे तभी उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल गया था. रवि शास्त्री ने 21 फरवरी 1981 को डेब्यू किया था. रवि शास्त्री 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. साल 1985 में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया. 1985 में ऑस्ट्रेलिया में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी शास्त्री का ही जलवा रहा और वह टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर यानी चैंपियन ऑफ चैंपियंस चुने गए. इसके चलते उन्हें ऑडी कार तोहफे में मिली.
Also Read: VIDEO: होटल रूम में पंत, शमी और सिराज समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी बहा रहे हैं जमकर पसीना, WTC फाइनल फतह करने की है जिद्द
धौनी के साथ है अनोखा कनेक्शन
रवि शास्त्री का वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ी भूमिका रही है. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह छक्कों की रिकॉर्ड भी दर्ज है. शास्त्री ने टीम इंडिया की ओर से 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 80 टेस्ट में 11 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 3,830 रन बनाये और 151 विकेट भी लिये. वहीं 150 वनडे में उन्होंने 4 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 3,108 रन बनाये. टेस्ट में उनके नाम एक दोहरा शतक भी शामिल हैं. खेलना छोड़ने के बाद रवि शास्त्री टीवी कमेंटेटर बन गए. 2011 के वर्ल्ड कप जब भारत जीता भी ‘धोनी फिनिशेज ऑफ इन स्टाइल’की लाइन भी रवि शास्त्री ने कही जो धौनी के विजयी छक्के के साथ ही अमर हो गयी. 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के समय भी रवि शास्त्री ही कमेंट्री कर रहे थें.