19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Sourav Ganguly: इस तरह ‘दादा’ ने तोड़ा था कंगारुओं का घमंड

Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय टीम के स्टार दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली आज (8 जुलाई) अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. हम सभी इन्हें 'दादा' के नाम से जानते हैं. इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनके द्वारा किये गए कई बड़े कारनामे.

Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय टीम के स्टार दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली आज (8 जुलाई) अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. हम सभी इन्हें ‘दादा’ के नाम से जानते हैं. मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें, सौरव गांगुली को प्रिंस ऑफ कोलकाता’, ‘ऑफ साइड के भगवान’, ‘बंगाल टाइगर’ जैसे नामों से भी जाना जाता है. इन्होंने अपने क्रिकेट के इतिहास में कई झंडे गाड़े हैं. इन्होंने अपने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में दो हाटक भी जड़े हैं. वहीं अपनी कप्तानी में इन्होंने कई मुकाबले जीते हैं. देश के अलावा विदेश में भी इन्होंने ये कारनामा करके दिखाया है. वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह जैसे स्टार क्रिकेटर्स के करियर को संवारने में ‘दादा’ का अहम रोल रहा. यहां तक कि एमएस धोनी ने भी गांगुली की कप्तानी में ही भारत के लिए अपना डेब्यू किया था.

Happy Birthday Sourav Ganguly: गांगुली ने फ्लिंटॉफ को दिया था तगड़ा जवाब

हम सभी ने अपने पापा और दादा जी से सौरव गांगुली के द्वारा किये गए कारनामों के बारे में सुन रहा है. वो पल कौन भूल सकता है जब गांगुली ने शर्ट लहराकर अंग्रेज क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जवाब दिया था. दरअसल 13 जुलाई 2002 को इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह की जादुई पारी के दम पर भारत ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर नेटवेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. इसके बाद लॉर्ड्स की बालकनी में गांगुली ने अपनी टी-शर्ट उतारकर ऐसे लहराई कि यह वाकया इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. फ्लिंटॉफ ने उसी साल फरवरी (3 फरवरी 2002) में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत पर जीत के बाद अपनी शर्ट निकालकर मैदान में दौड़ लगाई थी. ऐसे में ‘दादा’ ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसे फ्लिंटॉफ कभी नहीं भूल सकते. जिसके बाद अपने किये गए हरकत पर गांगुली ने खेद व्यक्त किया था. साल 2018 में प्रकाशित अपनी किताब (ए सेंचुरी इज नॉट एनफ) में गांगुली लिखते हैं, ‘फाइनल मैच में जीत को लेकर टीम काफी उत्साहित थी और जहीर खान के विनिंग शॉट लगाते ही मैं अपने आपको रोक नहीं सका.’ गांगुली ने माना कि जीतने के बाद शर्ट उतारकर सेलिब्रेट करना सही नहीं था. जीत का जश्न मनाने के और भी कई तरीके थे.

Happy Birthday Sourav Ganguly: कंगारुओं का घमंड किया था चूर-चूर

जैसा की हम सभी जानते हैं कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) मैदान में देरी से आने के लिए जाने जाते थे. वहीं साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में गांगुली ने स्टीव वॉ को ‘दिन में तारे’ दिखा दिए थे. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ टॉस के लिए समय से पहले आ गए, लेकिन गांगुली का इंतजार होता रहा. दादा थोड़ा लेट पहुंचे क्योंकि उनका ब्लेजर खो गया था, जिसे खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. गांगुली टॉस के लिए देरी से पहुंचे तो उस दौरान स्टीव वॉ काफी गुस्साए हुए थे. भारतीय टीम ने उस टेस्ट मैच में फॉलोऑन खेलने के बावजूद जीत हासिल की थी. यादगार जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का विजय रथ रोक दिया था. उस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 16 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी.

Happy Birthday Sourav Ganguly: गांगुली का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, गांगुली बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे और दाएं हाथ से गेंदबाजी करते थे.  सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले. गांगुली ने  टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं ओडीआई में गांगुली के नाम पर 41.02 की औसत से 11363 रन दर्ज हैं. ओडीआई में गांगुली ने 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए. गेंदबाजी की बात करें तो गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 132 विकेट लिए. देखा जाए तो सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी. वहीं, 2002 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम संयुक्त विजेता रही थी. गांगुली 2019-22 के दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें