भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का आज जन्मदिन है. सौरव गांगुली आज 50 साल के हो गये हैं. इस मौके पर बीसीसीआई ने उन्हें अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. बीसीसीआई ने ट्वीट किया है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई.
Here's wishing former #TeamIndia Captain and current BCCI President @SGanguly99 a very happy birthday. 👏 🎂 pic.twitter.com/H0mWChTgSd
— BCCI (@BCCI) July 8, 2022
सौरव गांगुली ने आज 50 साल पूरे कर लिये हैं. उनका जन्म आठ जुलाई 1972 को हुआ था. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके साथी क्रिकेटर युवराज सिंह ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. युवराज सिंह ने लिखा है -हैप्पी बर्थडे दादा. आप एक बेहतरी दोस्त है, एक प्रेरणादायी कप्तान और ऐसे सीनियर हैं जिससे हर युवा खिलाड़ी सीखना चाहेगा.
युवराज सिंह ने सौरव गांगुली के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और लिखा है कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और आपका यह दिन खास हो. आपको आज के खास दिन के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं.
Happy Birthday Dada! You’ve been a great friend, an impactful captain and a senior any youngster would want to learn from.
Wishing you good health and happiness on your special day 🎂 lots of love and best wishes always @SGanguly99 #HappyBirthdayDada pic.twitter.com/SPEIVIXJcA
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 8, 2022
सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 20 जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी और 2008 में उन्होंने संन्यास ले लिया. ओडीआई डेब्यू 1992 में किया था और 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने क्रिकेट के इस फार्मेट को अलविदा कहा था.
Also Read: IND vs ENG 1st T20: हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से रौंदा
सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट और 311 ओडीआई मैच खेले हैं. उन्होंने अपने करियर में एकदिवसीय मैचों में 7,212 और टेस्ट में 11,363 रन बनाये हैं. टीम इंडिया ने सौरव गांगुली के नेतृत्व में विदेश में शानदार प्रदर्शन किया और वे देश के सफलतम कप्तानों में से एक बने.
सौरव गांगुली ने अपने बचपन की दोस्त डोना राय से 1997 में शादी की थी, हालांकि उससे पहले भी उनके शादी के चर्चे थे. हाल में गृहमंत्री अमित शाह उनके घर खाने पर गये थे, जिसके बाद ऐसी चर्चा थी कि वे राजनीति में जा सकते हैं और भाजपा का दामन थाम सकते हैं.