25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sunil Gavaskar Birthday: सुनील गावस्कर को इस खास अंदाज में सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई, कही दिल छू लेने वाली बात

भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी है.

भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें बधाई दी. मास्टर ब्लास्टर ने सचिन को बधाई देते हुए उन्हें अपना आइडल बताया. सचिन ने गावस्कर के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो भी साझा की है.

सचिन तेंदुलकर ने दी गावस्कर को बधाई

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज भारत के लिटिल मास्टर कहे जाने वाले पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. सचिन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए गावस्कर को बधाई संदेश दिया. सचिन ने कहा कि ‘मेरे बैटिंग आइडियल को जन्मदिन की शुभकामनाएं, वह व्यक्ति जिसकी तरह हम सभी बड़े होने के दौरान बल्लेबाजी करना चाहते थे. हैप्पी बर्धडे, गावस्कर सर’. सचिन का जन्मदिन का बधाई देने का यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

शानदार रहा सुनील गावस्कर का करियर

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. मार्च,1971 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले. टेस्ट की 214 पारियों में उन्होंने 51.21 की औसत से 10122 रन बनाए. इसमें उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक जड़े. वनडे में भी गावस्कर का जलवा रहा और उन्होंने 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 27 अर्धशतक जड़ा.

इंटरनेशनल के अलावा फर्स्ट क्लास में भी गावस्कर का शानदार जलवा रहा. गावस्कर ने फर्स्ट कलास करियर में 348 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 51.46 की औसत से 25834 रन बनाएं. इस दौरान उनके बल्ले से 81 शतक और 105 शतक निकले.

Also Read: IND vs WI: ईशान किशन या केएस भरत किसे मिलेगा मौका, पहले टेस्ट में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें