टीम इंडिया के महान क्रिकेटर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें सुबह से ही बधाई दी जा रही है. सुनील गावस्कर ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाया. बॉलीवुड में जिस समय अमिताभ बच्चन, राजेश खन्न जैसे सुपर स्टार का दबदबा था, उस समय गावस्कर ने अपने शानदार खेल से न केवल भारतीय क्रिकेट को टॉप पर पहुंचाया, बल्कि लोगों को क्रिकेट देखने के लिए मजबूर कर दिया. गावस्कर जिस तरह से मैदान के अंदर अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं, उसी तरह उनकी निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रहा.
ऑटोग्रॉफ लेने आयी लड़की को दिल दे बैठे गावस्कर
क्रिकेट और बॉलीवुड में गहरा लगाव रहा है. कई स्टार क्रिकेटरों ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों को न केवल अपना दिल दिया, बल्कि शादी भी रचाई. लेकिन गावस्कर ऐसे क्रिकेटर रहे, जिसका दिल किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री नहीं जीत पायी. बल्कि लिटिल मास्टर का दिल ऐसी लड़की पार आया, जिसने मैच के बाद उनसे ऑटोग्राफ मांगी. दरअसल यह वाकया उस समय की है, जब टीम इंडिया 1973 में कानपुर मैच खेलने गयी थी. मैच खत्म होने के बाद मार्शलीन गावस्कर के पास पहुंच गयी और उनसे ऑटोग्राफ मांगा. गावस्कर ने ऑटोग्राफ तो दिया, साथ-साथ अपना दिल भी दे बैठे.
गावस्कर ने ऑटोग्राफ लेने वाली मार्शलीन से रचायी शादी
सुनील गावस्कर ऑटोग्राफ देते समय ही मार्शलीन पर अपना दिल हार बैठे थे. मार्शलीन की खूबसूरती से लिटिल मास्टर इतने प्रभावित हुए कि बाद में कॉलेज तक उसका पीछा करने लगे. आगे चलकर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और फिर शादी कर ली.
गावस्कर ने फिल्मी अंदाज में मार्शलीन को प्रपोज किया
सुनील गावस्कर ने फिल्मी अंदाज में अपनी पत्नी मार्शलीन को प्रपोज किया था. उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि मार्शलीन के पिता की कानपुर में लेदर की फैक्ट्री है. गावस्कर ने कानपुर में अपने दोस्तों से उसका पता पूछा और फिर मार्शलीन के घर के मोहल्ले में आने-जाने लगे. एक दिन गावस्कर ने मार्शलीन को प्रपोज किया. जिसपर बिना देर किये परिवार वाले रिश्ते के लिए राजी हो गये. गावस्कर और मार्शलीन ने 13 सितंबर 1974 को शादी कर ली.
गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने
सुनील गावस्कर दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं, जिसने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाया. गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले. जिसमें उन्होंने 34 शतक, 4 दोहरे शतक और 45 अर्धशतक की मदद से टेस्ट में 10122 रन बनाये. वहीं वनडे में 1 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 3092 रन बनाये.