23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Holi: क्रिकेटर्स ने इस अंदाज में मनाई होली, विराट कोहली का डांस है सबसे मजेदार, VIDEO

Happy Holi: सोमवार को पूरा देश होली मना रहा है. भारतीय क्रिकेटर्स पर भी होली का भरपूर रंग चढ़ा है. विराट कोहली का डांस वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जमकर रंग उड़ाते नजर आ रहे हैं.

Happy Holi: सोमवार 25 मार्च को पूरा देश रंगो का त्योहार होली मना रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और मौजूदा स्टार भी होली के रंग में रंग गए हैं. उनको होलीयाना अंदाज काफी मजेदार है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल जैसे सितारे होली पर जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महान सचिन तेंदुलकर ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सभी को होली के इस खूबसूरत त्यौहार पर ढेर सारी खुशियां और रंगों की शुभकामनाएं. आइए, हम सब मिलकर इसे यादगार बनाएं. होली और रंग पंचमी की हार्दिक बधाई.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले जाएंगे पांच टेस्ट मैच

Happy Holi: पूर्व क्रिकेटरों ने दी होली की बधाई

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर ने भी सभी को “रंगीन” होली की शुभकामनाएं दीं. गंभीर ने एक्स पर लिखा कि सभी को रंगीन होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. सचिन और गंभीर के अलावा भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने होली के मौके पर अपनी शुभकामनाएं भेजीं. सहवाग ने एक्स पर लिखा कि रंग बरसे. आपको प्यार, हंसी और आशीर्वाद से भरी होली की शुभकामनाएं.

Happy Holi: आईपीएल में व्यस्त हैं सभी भारतीय क्रिकेटर

ज्यादातर भारतीय क्रिकेटर्स इस समय दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला पंजाब किंग्स से है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के मुकाबले से हुआ है. पहला मुकाबला चेन्नई ने जीता. रविवार तक पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं. चेन्नई के अलावा बाकी जीतने वाली टीमों में पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस हैं. हारने वाली पांच टीमें आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस हैं. सोमवार को आरसीबी का मुकाबला पंजाब किंग्स से है. पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. जबकि आरसीबी को पिछले मुकाबले में सीएसके से हार का सामना करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें