Happy Mothers Day 2021: ट्विटर पर महकी ‘मां’ के आंचल की खुशबू, सचिन से सहवाग तक ने शेयर की मां के साथ है स्पेशल बॉन्डिंग की तस्वीर

Happy Mothers Day 2021: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मदर्स डे पर ट्वीटर पर मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए एक स्पेशल मैसेज लिखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2021 1:52 PM

Happy Mothers Day 2021:आज पूरी दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. जिंदगी के हर क्षण में मां की अहमियत सबसे खास होती है. आम लोगों से लेकर बड़े सेलिब्रिटी भी मां के लिए बने इस खास दिन को स्पेशल संदेशों के साथ सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. खेल जगत के ऊंचाइयों को छूने वाले हमारे खिलाड़ी भी मां के योगदान को समय-समय पर याद करते रहे हैं. इस कड़ी में टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर भी पीछे नहीं हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर सहवाग तक सभी ने मां के लिए स्पेशल मैसेज लिखा.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मदर्स डे पर ट्वीटर पर मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए एक स्पेशल मैसेज लिखा. सचिन ने ट्वीट कर लिखा कि मां वह हैं जो आपके लिए प्रार्थना करती हैं, चाहे आप कितने भी बड़े क्यों ना हो गए हों. उनके लिए, आप हमेशा उनके बच्चे हैं. मेरे जीवन में दो माताएं हैं, जिन्होंने हमेशा मेरा पालन-पोषण और प्यार किया है. तेंदुलकर ने आगे लिखा कि अतीत से कुछ तस्वीरें साझा करते हुए.

वहीं टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अपने मां के साथ एक थ्रो बैर फोटो शेयर की. तसवीर के साथ उन्होंने मां के लिए एक सुन्दर कविता भी साझा की. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लिखा, “दुनिया के लिए वह एक मां है, लेकिन बच्चे के लिए वह पूरी दुनिया है. मेरे लिए वह प्यार करने वाला बच्चा अभी भी वही है! हैप्पी मदर्स डे मां!”

मदर्स डे 2021 के अवसर पर मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो साझा किया जिसमें कुछ खिलाड़ियों को अपनी मां को शुभकामनाएं देते देखा जा सकता है. पांच बार के आईपीएल चैंपियन टीम द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रुनाल पांड्या पनी माताओं के लिए विशेष संदेश साझा करते देखा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version