ग्रैग चैपल के धौनी को फिनिशर बनाने वाली कहानी पर भड़के हरभजन और युवराज, कहा- सबसे बुरा दौर था वो
हरभजन ने ग्रैग चैपल के दौर को सबसे बुरा दौर करार दिया है, युवराज सिंह का भी इस मामले पर हरभजन को समर्थन मिला है
कल ही ग्रैग चैपल ने इस बात का खुलासा किया था कि कैसे उनके द्वारा दिए गए चुनौती ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को एक बेहतरीन फिनिशर बनाने में मदद की. उन्होंने बताया था कि वो धौनी को हवा में शॉट खेलने के लिए मना करते थे और उन्हें जमीनी शॉट खेलने के लिए प्रेरित करते थे. अब इसी बात पर टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने उनको आड़े हाथों लिया है और उसके कार्यकाल को सबसे बुरा दौर करार दिया है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होंने धौनी को ग्राउंड शॉट खेलने के लिए इसलिए कहा क्योंकि कोच खुद सभी को मैदान के बाहर मार रहे थे. वह एक अलग ही खेल खेल रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने दो तरह की इमोजी बनाई. एक इमोजी में स्माइल की हुई इमोजी थी तो दूसरी इमोजी गुस्से वाली थी. इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी डाला जिसमें लिखा था वर्स्ट डेज ऑफ इंडियन क्रिकेट अंडर ग्रेग चैपल. हरभजन के इस तरह ट्वीट करने के बाद उनको युवराज सिंह का भी साथ मिला. उन्होंने भी चैपल के बात का जवाब देते हुए लिखा कि एमएसडी (धोनी) और युवी अंतिम 10 ओवरों में कोई छक्का नहीं सिर्फ ग्राउंड शॉट्स खेलो. ‘ इसके बाद उन्होंने एक लाफ्टर वाली इमोजी भी डाली.
गौरतलब है कि ग्रैग चैपल का कार्यकाल बहुत ही विवादास्पद रहा था. उस वक्त कई खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना भी की थी. सौरव गांगुली उनकी वजह से अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी थी और टीम इंडिया से भी बाहर हो गए थे. ग्रैग की कोचिंग में भारतीय टीम वेस्टइंडीज में हुए वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने गई थी, जहां टीम को पहले ही दौर में शर्मनाक तरीके से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया गया था. हरभजन सिंह से पहले भी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग समेत उस दौर के कई क्रिकेटर चैपल की आलोचना कर चुके हैं.