24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐश्वर्या राय और हरभजन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों की गलतबयानी, रज्जाक-इंजमाम को मिला करारा जवाब..

वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर विवाद में घिरे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया जिसपर भज्जी लाल हो गए. वहीं अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राॅय पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी जिसकी काफी निंदा हुई.

Cricket News: विश्व कप 2023 के मुकाबले जारी हैं. लीग मैच में ही पाकिस्तान टुर्नामेंट से बाहर हो चुका है. जबकि वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहे भारत की क्रिकेट टीम अजेय रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारने वाली भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड से मुकाबला होने जा रहा है. वहीं इस टुर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के बीच तंज और बयानबाजी का सिलसिला जारी है. लेकिन पाकिस्तान के दो पूर्व क्रिकेटरों के बयान इन दिनों सुर्खियों में है. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने वॉलीवुड की अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय के लिए गलतबयानी की. जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर की भद्द पिट रही है. जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के लिए ऐसे दावे कर दिए जिससे हरभजन सिंह भी लाल हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इंजमाम के एक वीडियो को शेयर करते हुए उन्हें निशाने पर लिया.

इंजमाम उल हक का क्या है दावा?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंजमाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी स्पिनर हरभजन सिंह को लेकर हैरान करने वाले दावे कर रहे हैं. इंजमाम उल हक का यह वीडियो किसी कार्यक्रम का लग रहा है. जिसमें पूर्व कप्तान दावा कर रहे हैं कि भारतीय टीम जब एकबार पाकिस्तान के दौरे पर आयी थी तो उसमें कई मुस्लिम खिलाड‍़ी (इरफान पठान, जहीर खान, मुहम्मद कैफ) भी थे. तब पाकिस्तान की टीम को नमाज पढ़ाने के लिए मौलाना तारीक जमील आते थे. इंजमाम ने कहा कि हम इन तीनों भारतीय क्रिकेटरों से कहते थे कि वे भी हमारे साथ आकर ही नमाज पढ़ लें. इंजमाम ने दावा किया कि जहीर, इरफान और कैफ के साथ कुछ और भारतीय क्रिकेटर (जो इस्लाम धर्म के अनुयायी नहीं थे) भी आते थे और मौलाना की बातें सुनते थे.

Also Read: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: भारत-न्यूजीलैंड टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष जानिए, इन चुनौतियों से भी होगा सामना..
इंजमाम के दावे पर हरभजन का प्रहार

इंजमाम उल हक ने वीडियो में दावा किया कि एकबार हरभजन सिंह भी आए और मौलाना को सुनते रहे. एक दिन हरभजन ने मुझसे (इंजमाम से) कहा कि मेरा दिल कहता है कि मौलाना कि बात मान लूं. इंजमाम ने कहा कि मैंने भज्जी से पूछा कि फिर मान क्यों नहीं लेते तो उसने कहा कि आपको देखकर रुक जाता हूं. क्योंकि तुम्हारी जिंदगी उस तरह की नहीं है. बता दें कि इंजमाम इस वीडियो में आगे लोगों को दीन से दूरी को समझा रहे हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो हरभजन सिंह ने भी इसपर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. इंजमाम उल हक के दावे को खारिज करते हुए हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया x पर लिखा कि ” ये लोग कौन सा नशा पीकर बात कर रहा है? मुझे भारतीय होने पर गर्व है और सिख होने पर भी. ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं.”


ऐश्वर्या रॉय को लेकर अब्दुल रज्जाक ने की अभद्र टिप्पणी

उधर, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का एक और विवादित वीडियो सुर्खियों में है. किसी कार्यक्रम का यह वीडियो है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शिरकत किए हैं. इस वीडियो में शाहीद अफरीदी, उमर गुल, अब्दुल रज्जाक वगैरह शामिल हुए हैं. इसी दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने वॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी. वहीं कार्यक्रम में रज्जाक के पास बैठे शाहीद अफरीदी और उमर गुल इस भद्दे टिप्पणी पर भी हंसते व तालियां बजाते देखे गए. जिसकी आलोचना हर तरफ की जाने लगी. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक भद्द पिटने के बाद अब्दुल रज्जाक ने अपने गलतबयानी को लेकर माफी भी मांगी. उन्हाेंने कहा कि कार्यक्रम में मेरी जुबान फिसल गयी थी. मैं इसे लेकर काफी शर्मिंदा हूं. वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने रज्जाक की इस बयान के लिए काफी निंदा की. जबकि बाद में शाहीद अफरीदी भी बयान की आलोचना करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें