9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Harbhajan Singh Birthday: गीता को पहली बार पोस्टर में देख दिल दे बैठे थे हरभजन सिंह, शादी के लिए 8 साल तक करना पड़ा था इंतजार

Harbhajan Singh Birthday, Geeta Gasra and Harbhajan Love Story : गीता और भज्जी की लवस्टोरी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. हरभजन सिंह ने गीता बसरा को एक गाने 'वो अजनबी' में देखा था और उनसे उन्हें प्यार हो गया था.

Harbhajan Singh Birthday: अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलिया जैसी बेहद मजबूत टीम को खौफजदा करने वाले हरभजन सिंह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहली हैट्रिक झटकने का कारनामा करने वाले हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई, 1980 को जालंधर में हुआ था. हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले. हरभजन सिंह के नाम 417 टेस्ट विकेट हैं, वो वनडे में 269 शिकार कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हरभजन सिंह जल्द ही दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. वहीं हरभजन और गीता बसरा की लव स्टोरी भी कमाल की रही है.

गीता और भज्जी की लवस्टोरी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. हरभजन सिंह ने गीता बसरा को एक गाने ‘वो अजनबी’ में देखा था और उनसे उन्हें प्यार हो गया था. हरभजन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘जब वह मैच खेलने दौरान लंदन में थे, तब गीता को गाने में पहली बार देखा था. इसके बाद भज्जी ने अपने एक दोस्त से कहा कि उन्हें इस लड़की से मिलना है. साउथ अफ्रीका में टी 20 विश्व कप जीतने के बाद हरभजन ने गीता को मैसेज किया, लेकिन गीता ने कोई रिप्लाई नहीं किया. जिससे हरभजन काफी दुखी हो गये. लेकिन बाद में गीता ने उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में जीत की बधाई दी.

हरभजन गीता से शादी करना चाहते थे पर गीता उस वक्त तैयार नहीं थींगीता ने हरभजन से कोई दूसरी लड़की देखकर शादी कर लेने की सलाह तक दे दी थी. लेकिन किस्मत ने उन्हें फिर साथ ला दिया और अक्टूबर, 2015 में दोनों ने शादी कर ली. वहीं गीत ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि गीता बसरा ने कहा, ‘हरभजन सिंह ने मेरा पोस्टर देखा, उन्होंने मुझे उस पोस्टर में ही पसंद कर लिया था.

बता दें कि दोनों के रिलेशनशिप का खुलासा साल 2014 में हुआ. हरभजन और गीता ने फीफा वर्ल्ड कप के दौरान ट्रिप पर जाकर सभी को चौंका दिया. इस टूर पर वे दोनों ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले से भी मिले. इस दौरान की फोटो भी सोशल साइट पर शेयर की. 8 साल के लंबे रिलेशन के बाद हरभजन सिंह ने 29 अक्टूबर 2015 को गीता बसरा से शादी कर ली.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel