18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पाकिस्तान में वहां के लोग सुरक्षित नहीं, तो हम क्यों..’, Asia Cup को लेकर हरभजन सिंह का बड़ा बयान

Harbhajan Singh on Team India Pakistan Visit: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी विवाद पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत को बिल्कुल नहीं पाकिस्तान जाना नहीं चाहिए, क्योंकि वहां के लोग ही खुद को सुरक्षित महसूस नहीं हैं.

Harbhajan Singh Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हर हाल में एशिया कप की मेजबानी करना चाहता है. तो वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने यह साफ कर दिया है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में हुआ तो भारतीय टीम पाक का दौरा नहीं करेगी. वहीं, अब भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि टीम इंडिया को बिल्कुल भी पाकिस्तान की यात्रा नहीं करनी चाहिए.

‘पाकिस्तान जाने का जोखिम क्यों उठाएं’: हरभजन

हरभजन सिंह ने शुक्रवार को न्यूज एंजेसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘भारत को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि वहां कोई भी सुरक्षित नहीं है और हम यात्रा का जोखिम क्यों उठाएं जब उनके अपने लोग अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं?’ वहीं, पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में एशिया कप को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि ‘मैं एशिया कप को पाकिस्तान या श्रीलंका में होते हुए देखना चाहता हूं’. शोएब ने इसके अलावा कहा कि ‘मैं भारत में खेलना काफी मिस करता हूं भारत में मुझे अपार प्यार मिला है.’ रिपोर्ट्स के अनुसार, कि एशिया कप 2023 का आयोजन किसी तटस्थल वेन्यू पर किए जाने पर विचार किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान से यूएई शिफ्ट किया जा सकता है.

क्या भारत करेगा विश्व टेस्ट चैंपिनशिप ट्रॉफी पर कब्जा?

वर्तमान में दोहा में लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेल रहे हरभजन सिंह ने भारत के लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. हरभजन ने पहली बार विश्व टेस्ट चैंपिनशिप जीतने की भारत की संभावनाओं को लेकर कहा, ‘हर बार जब भारतीय टीम पिच पर कदम रखती है तो हम सभी को उनकी जीत की बहुत उम्मीदें होती हैं. इस बार भी हम चाहते हैं कि वे विजयी हों. हमें उम्मीद है कि इस बार परिणाम अलग होगा और भारत जीत के साथ समाप्त होगा. विराट कोहली ने शतक लगाया, वह अच्छी फॉर्म में है मेरा मानना ​​है कि हमारे पास एक मौका है. अगर भारत 400 रन बनाता है तो उसके पास विकेट लेने और मैच जीतने के लिए गेंदबाज हैं.’

Also Read: Rishabh Pant: कैंसर को हराने वाले युवराज सिंह ने बढ़ाया ऋषभ पंत का हौसला, कहा- ‘चैंपियन फिर से उठेगा..’
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति खलेगी

भारत अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना WTC फाइनल खेलेगा, लेकिन हरभजन का मानना ​​है कि भारतीय तेज गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कदम बढ़ाने की क्षमता है. उन्होंने कहा, ‘टीम जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति को महसूस करेगी, लेकिन हमारे पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर हैं, जिन्होंने टेस्ट प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां तक ​​कि दीपक चाहर भी इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. भारत को तीसरा गेंदबाज खोजने की जरूरत है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें