19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेंदबाज ने उतारी हरभजन सिंह की नकल, भज्जी ने शेयर किया VIDEO तो युवराज का आया मजेदार कमेंट

वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए हरभजन (Harbhajan Singh) ने आगे लिखा कि 'बॉल पता नहीं घूमेगी कि नहीं, लेकिन मेरा सिर जरूर घूम गया. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी इस वीडियो पर कमेंट करने से नहीं रोक पाये.

भारत के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक गेंदबाज हरभजन सिंह के एक्शन की नकल कर रहा है. वीडियो में एक गेंदबाज हरभजन सिंह के एक्शन की तरह अपने हाथ को पांच बार स्विंग करता हुआ दिखाई देता है. भज्जी से की तरह गेदबाजी करने वाले इस गेंदबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

बता दें कि हरभजन सिंह उन गेंदबाजों में शामिल हैं जिनके बॉलिंग एक्शन को क्रिकेट के मैदान पर ना जाने कितने खिलाड़ियों ने कॉपी किया होगा. ‘टर्बनेटर’ के नाम से मशहूर हरभजन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है. गेंदबाज काफी हद तक उनके बॉलिंग एक्शन की कॉपी करता नजर आ रहा है. भज्जी इस वीडियो को देखकर खुद को हंसने से नहीं रोक सके और शेयर करते हुए लिखा कि यह मेरा बढ़िया वर्जन है.’ इसमें उन्होंने अपने उस दोस्त को ‘थैंक यू’ भी कहा है, जिसने उन्हें यह वीडियो भेजा है.

वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए हरभजन ने आगे लिखा कि ‘बॉल पता नहीं घूमेगी कि नहीं, लेकिन मेरा सिर जरूर घूम गया. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी इस वीडियो पर कमेंट करने से नहीं रोक पाये. युवराज ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘हाइब्रिड वर्जन. IPL 2021 में हरभजन सिंह इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलेंगे.

बता दें कि वीडियो में जो गेंदबाज है उसका नाम तनुज पवार है. वह दिल्ली के पास महिपालपुर का रहने वाला है. वह एक स्थानीय क्रिकेटर है जो टेनिस बॉल के साथ-साथ लेदर बॉल टूर्नामेंट भी खेलता है. उन्हें सिर्फ एक हाथ से छक्के मारने के लिए जाना जाता है. उनका एक वीडियो भी एक बार वायरल हुआ था, जिसमें वह एक-एक छक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें