22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy: 56 के औसत वाले इस खिलाड़ी की टीम में अनदेखी से नाराज हुए हरभजन सिंह, बोले- जगह बनानी पड़ती है

Champions Trophy: भारतीय टीम के स्क्वॉड की घोषणा की गई तो उसमें संजू सैमसन को जगह नहीं मिली. इसके बाद तमाम बयानबाजियां हुईं. अब हरभजन सिंह 56 के बैटिंग एवरेज वाले केरल के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज की अनदेखी से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि जगह बनानी पड़ती है.

Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 जनवरी को की गई. 15 सदस्यीय टीम में कई खिलाड़ियों को मौका मिला, शमी और कुलदीप की वापसी हुई. लेकिन करुण नायर और संजू सैमसन को इससे बाहर रखा गया. भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा है कि एक या दो योग्य खिलाड़ी अक्सर टीम से बाहर हो जाते हैं, चाहे कोई भी सीरीज हो या टूर्नामेंट. भारतीय बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे के लिए टीम की घोषणा की, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली, जबकि 50 ओवर के प्रारूप में उनका औसत शानदार रहा है. भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह सैमसन को टीम में जगह नहीं मिलने से नाराज दिखे. उनका मानना है कि केरल के इस क्रिकेटर के लिए जगह बनाई जा सकती थी.

हरभजन ने स्विच से बातचीत में कहा, “सच में, मुझे उनके लिए बुरा लगता है. वह रन बनाते हैं, लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है. मुझे पता है कि आप केवल 15 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी बल्लेबाजी इस प्रारूप के अनुकूल है. उनका औसत 55-56 है, लेकिन वह दूसरे विकेटकीपर के तौर पर भी टीम में नहीं हैं. जब हम उन्हें चुनने की बात करते हैं, तो लोग पूछते हैं कि किसकी जगह? जगह बनाई जा सकती है.”

युजवेंद्र चहल और यशस्वी को लेकर भी निराश हैं हरभजन

सैमसन अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिनकी अनुपस्थिति से हरभजन निराश हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं चुने जाने पर भी सवाल उठाए, जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. युजवेंद्र चहल पिछले मैच तक टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसे अर्शदीप ने दो विकेट लेकर तोड़ दिया. 

हरभजन ने कहा, “संजू टीम में नहीं है. युजवेंद्र चहल भी टीम में नहीं है. आपने चार स्पिनर चुने हैं, उनमें से दो बाएं हाथ के हैं. आप विविधता के लिए एक लेग स्पिनर भी शामिल कर सकते थे. चहल एक शानदार गेंदबाज हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या गलत किया कि वह इस टीम में फिट नहीं बैठते.”

यशस्वी को शायद ही खेलने का मौका मिले

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है. लेकिन हरभजन को नहीं लगता कि उन्हें पारी की शुरुआत करने या नंबर 3 या नंबर 4 पर खेलने का मौका मिलेगा. हरभजन ने कहा, “मुझे लगा कि यशस्वी ओपनिंग करेंगे, लेकिन अब मुझे ऐसा नहीं लगता. शुभमन गिल उप-कप्तान हैं, इसलिए वह खेलेंगे और यशस्वी तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करेंगे, क्योंकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर उन स्थानों पर होंगे.”

चेन्नई मैदान पर टीम इंडिया के टी20 रिकॉर्ड्स, दूसरे मैच में कैसी रहेगी पिच और मौसम, जानें पूरी डिटेल

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. जबकि भारत ग्रुप ए में अपने पहले मैच की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगा. दूसरा हाई प्रोफाइल मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को होगा और वहीं तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ होगा. भारत अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेल रहा है. सभी मैच दोपहर के बाद 2.30 बजे से शुरू होंगे. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.

IND vs ENG दूसरा टी20 मैच आज, जानें कब शुरू होगा मैच और कहां देख सकते हैं लाइव

इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, चोटिल अभिषेक की जगह टीम में मिल सकता है मौका, जानें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें