14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस दिग्गज ऑलराउंडर को वनडे कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं हरभजन सिंह, वेस्टइंडीज दौरे पर की यह मांग

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह वेस्टइंडीज दौरे पर हार्दिक पांड्या को वनडे टीम के कप्तान के रूप में देखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि पांड्या को इस बार टीम का नेतृत्व दिया जाना चाहिए था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है चयनसमिति वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर कुछ फैसले कर रही हो.

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया के पूर्व महान स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि सीरीज में टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी एक नये कप्तान को सौंपी जानी चाहिए थी. 27 जुलाई, 29 जुलाई और 1 अगस्त को खेले जाने वाले वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम का नेतृत्व सौंपा है. वहीं हार्दिक पंड्या को उपकप्तान चुना गया है. हरभजन ने कहा कि भारत को सीरीज के लिए हार्दिक को कप्तान चुनना चाहिए था.

हरभजन ने कही यह बात

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वनडे टीम को नयी टीम के साथ हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में ही जाना चाहिए था. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को यहां मौका मिलना चाहिए था. यह उन्हें तैयार करने का सबसे अच्छा मौका था. हालांकि हो सकता है यह सब वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी का एक हिस्सा हो. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भारत से पहली बार टीम में शामिल किया गया है. उन्हें कैरेबियाई दौरे के लिए वनडे के साथ-साथ टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया है.

Also Read: VIDEO: हार्दिक पांड्या ने अपनी शादी में की थी पैसों की बारिश, जूते-चुराई पर लुटाये लाखों रुपये!
पंत की जगह किशन और सैमसन को मौका

इस बीच, पिछले साल दिसंबर में हुई कार दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में चयन समिति ने ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में विकेटकीपर के रूप में रखा है. टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप करने के कारण कई पूर्व क्रिकेटर नाराज हैं. आकाश चोपड़ा ने तो पुजारा और कोहली के पिछले तीन साल के प्रदर्शन का आंकड़ा भी पेश कर दिया है. वहीं सुनील गावस्कर सरफराज खान की तरफदारी कर रहे हैं.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें