हरभजन सिंह के दिल में बसते हैं सुपर स्टार रजनीकांत, क्रिकेटर ने जन्मदिन पर दिया खास उपहार

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर खास तोहफा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके सीने पर सुपर स्टार रजनीकांत का टैटू दिख रहा है. उन्होंने तस्वीर के साथ तमिल भाषा में रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 10:47 AM

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत के जबरा फैन हैं. कई मौकों पर उन्होंने खुद स्वीकार की है कि वे रजनीकांत के फैन हैं. आज जबकि रजनीकांत का जन्मदिन है तो हरभजन ने उन्हें एक खास तोहफा दिया है. हरभजन ने अपने सीने पर रजनीकांत का टैटू बनवाया है. उन्होंने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें यह टैटू दिख सकता है.

हरभजन सिंह ने सुपर स्टार के जन्मदिन पर अपनी टैटू वाली तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा के सिनेता जगत के एक मात्र सुपर स्टार को मेरी ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. हरभजन सिंह ने रजनीकांत को बधाई देने के लिए तमिल भाषा का प्रयोग किया है. उन्होंने तमिल में ही उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

Also Read: IPL 2022: हरभजन सिंह बहुत जल्द लेंगे आईपीएल से संन्यास, संभालेंगे नयी जिम्मेदारी

हरभजन सिंह राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा को केंद्र बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हरभजन सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि हरभजन ने इस बात से इनकार किया है. उन्होंने उन खबरों को फेक न्यूज बताया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जल्द ही वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

यहां बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हरभजन सिंह के भाजपा में शामिल होने की खबरें आ रही हैं. इससे पूर्व 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि हरभजन सिंह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उस समय भी उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया था. उस समय उनके कांग्रेस की टिकटपर जालंधर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी.

Also Read: यह भारत के लिए एक गोल्डन चांस है, हरभजन सिंह ने बताया दक्षिण अफ्रीका में कैसे इतिहास रचेगा भारत

हालांकि, कुछ साल पहले हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई पार्टी उन्हें ऑफर करेगी तो वे राजनीति में आ सकते हैं. उन्होंने कहा था कि पंजाब के लोगों के लिए वे बहुत कुछ करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version