टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप के बीच से ही चोट के कारण मैदान से दूर हैं. उनका हेल्थ अपडेट भी नहीं मिल रहा था. मगर बीते एक सप्ताह से हार्दिक इंस्टाग्राम पर अपनी दिनचर्या की वीडियो और फोटो सभी के साथ साझा कर रहे हैं. बता दें, आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और उन्हें अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया. खबरें आ रही है कि हार्दिक आईपीएल तक फिट होकर वापसी कर सकते हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल 2024 में हार्दिक मैदान पर वापसी करेंगे और मुंबई को छठी बार चैंपियन बनाएंगे.
हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. उनके टखने में चोट लगी थी. इसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी चूक गए. कई रिपोर्टों में यह दावा किया गया कि वह अपनी राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारियों के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से भी चूक सकते हैं. अब हार्दिक ने अपने फैंस को नये साल का तोहफा दिया है.
हार्दिक पांड्या ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने से यह पता चलता है कि हार्दिक की रिकवरी अच्छी हो रही है. वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. जिसके बाद सभी टीम मिलकर आईपीएल खेलेगी. संभावना जताई जा रही है कि हार्दिक पांड्या आईपीएल तक टीम में शामिल हो जाएंगे और मुंबई इंडियंस के नए कप्तान के रूप में मुंबई इंडियंस को छठी बार फाइनल मुकाबले में जीत दिलाएंगे.
बता दें, हार्दिक पांड्या ने इस वीडियो को अपलोड करने से दो दिन पहले एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम में अपलोड किया था. वीडियो में हार्दिक पांड्या अपनी बेटी अगस्त्य के साथ पूजा करते नजर आ रहें हैं. इसके अलावा इस वीडियो में हार्दिक योगा करते और ओम का जाप करते भी नजर आ रहे हैं.
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर जब हार्दिक को टीम का कप्तान बनाया तब रोहित के फैंस ने काफी हंगामा खड़ा किया. मुंबई को अपने लाखों फॉलोवर्स भी गंवाने पड़े. रोहित पिछले दस साल से इस फ्रेंचाइजी को लीड कर रहे थे. उनकी कप्तानी में ही मुंबई ने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. दूसरी ओर, हार्दिक ने 2022 में पहली ही बार में गुजरता टाइटंस को आईपीएल खिताब दिलाई थी. पिछले सीजन में भी यह टीम फाइनल में पहुंची थी.
आईपीएल के दो सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए 31 मैचों में पांड्या ने 37.86 की औसत और 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए हैं. इसमें छह अर्धशतक और 87* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. उन्होंने टीम के लिए 11 विकेट भी लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/17 का रहा. पांड्या ने 2015-2021 तक एमआई के लिए 92 मैच भी खेले, जिसमें 27.33 की औसत और 153 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,476 रन बनाए. इस टीम के लिए हार्दिक ने चार अर्धशतक जड़े और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन था. उन्होंने 42 विकेट भी चटकाए. मुंबई के लिए हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 3/20 है.