Hardik Pandya: 6,6,4,6 हार्दिक ने एक ओवर में ही ठोंके 28 रन, देखें आतिशी बल्लेबाजी का शानदार वीडियो
Hardik Pandya: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के टी20 मुकाबले चल रहे हैं. इसी टूर्नामेंट के बड़ौदा और त्रिपुरा के बीच हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर में ही ताबड़तोड़ 28 रन ठोंक दिए हैं.
Hardik Pandya: टी 20 मुकाबलों के नंबर 1 आलराउंडर हार्दिक ने धुआंधार पारी खेली है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के त्रिपुरा बनाम बड़ौदा मुकाबले में त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 109 रन बनाए. जवाब में बैटिंग करने उतरे बड़ौदा ने 11.2 ओवर में ही 115 रन बनाकर मैच जीत लिया. हार्दिक ने परवेज सुल्तान के एक ओवर में ही 28 रन ठोंक दिए.
बड़ौदा ने 9वें ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए थे. उसको जीत के लिए अगले 11 ओवर में 42 रन बनाने थे. लेकिन हार्दिक को संभवतः जल्दी थी. हार्दिक ने अगली 6 गेंदों में ही 28 रन बना दिए. परवेज सुल्तान त्रिपुरा की तरफ से 10वां ओवर लेकर आए. हार्दिक ने उनकी पहली ही गेंद का स्वागत छक्के से किया. अगली गेंद पर हार्दिक बीट कर गए, लेकिन अगली 4 गेंदों पर पांड्या ने 6,6,4,6 रन ठोंक डाले. हार्दिक ने इस मैच में कुल 5 छक्के और 3 चौके के साथ 23 गेंद में 47 रन बनाए. देखें उनकी आतिशी पारी में उड़ते हुए छक्के.
हार्दिक पांड्या टी20 बल्लेबाजी के विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके रिकॉर्ड खुद ही बयान करते हैं. पांड्या ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 109 मैचों में 1700 रन बनाए हैं. इसक साथ ही उन्होंने 89 विकेट भी चटकाए हैं. हार्दिक अभी टी20 क्रिकेट के ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हैं.
टॉप10 ऑलराउंडर्स
खिलाड़ी | रेटिंग | देश |
हार्दिक पांड्या | 244 | भारत |
दीपेंद्र सिंह ऐरे | 231 | नेपाल |
लियम लिविंगस्टोन | 230 | इंग्लैंड |
मार्कस स्टोइनिस | 209 | ऑस्ट्रेलिया |
वानिंदु हसरंगा | 209 | श्रीलंका |
मोहम्मद नबी | 205 | अफगानिस्तान |
सिकंदर रजा | 186 | जिम्बाब्वे |
रोमारियो शेफर्ड | 175 | वेस्टइंडीज |
एडेन मार्करम | 168 | द. अफ्रीका |
गेरार्ड इरास्मस | 164 | नामीबिया |