कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या का उड़ रहा मजाक, रोहित शर्मा के फैंस ने जलाई MI की जर्सी और कैप

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान बना दिया. इस घटना ने फैंस को नाराज कर दिया. रोहित के फैंस हार्दिक का मजाक उड़ा रहे हैं. वहीं फ्रेंचाइजी ने इसे भविष्य की योजना को ध्यान में रखकर किया गया फैसला बताया है.

By AmleshNandan Sinha | December 16, 2023 7:18 PM
an image

रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस का उनसे काफी भावनात्मक जुड़ाव है. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने जैसे ही हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के लिए कप्तान नियुक्त किया, रोहित के फैंस नाराज हो गए. वर्तमान भारतीय क्रिकेटरों में सबसे अधिक भावनात्मक रूप से प्रेरित प्रशंसक हैं, रोहित के कुछ प्रशंसक निराश और इतने क्रोधित हो गए थे कि उन्होंने टीम की जर्सी और कैप जला दी. सोशल मीडिया पर हार्दिक का जमकर मजाक बनाया जा रहा है. कुछ दिनों पहले मुंबई ने एक बड़े उलटफेर में गुजरात टाइटंस से पांड्या को ट्रेड किया था.

सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के बाद एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा कि यह तो वैसा ही हो गया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म में मुन्ना भाई का किरदार आनंद भाई को दे दिया गया हो. फैन ने आगे कहा कि अब मुंबई का होम ग्राउंड भी चेंज हो जाएगा. होम ग्राउंड अब वानखेड़े नहीं, धीरूभाई हॉस्पीटल होगा. फैन का यह कमेंट हार्दिक के बार-बार चोटिल होने के कारण है.

Also Read: IPL 2024: रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान बनाए जाने के बाद CSK ने शेयर की धोनी के साथ स्पेशल तस्वीर

रोहित की तुलना बाहुबली से

इसी प्रकार कई और पोस्ट में भी हार्दिक और मुंबई इंडियंस का मजाक उड़ाया जा रहा है. कई ने प्रभाष की सुपरहिट फिल्म बाहुबली की क्लिप का इस्तेमाल कर पांड्या का मजाक बनाया. इस क्लिप में हार्दिक की तुलना भल्लालदेव और रोहित की तुलना बाहुबली से की गई. एमआई ने नीलामी से चार दिन पहले शुक्रवार को अपने नेतृत्व में बदलाव की घोषणा की. और जैसे ही यह खबर सार्वजनिक हुई, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.

एमआई की जर्सी जलाई

रोहित के कुछ प्रशंसकों ने एमआई के फैसले को सही भावना से नहीं लिया. एमआई की जर्सी और कैप जलाने के वीडियो वायरल हो गए. एक बयान में, मुंबई इंडियंस ने कहा कि नेतृत्व में बदलाव उनकी भविष्य की योजना का हिस्सा था और फ्रेंचाइजी के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए रोहित को धन्यवाद दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई इंडियंस सबसे सफल आईपीएल फ्रेंचाइजी है, दोनों ने पांच-पांच खिताब जीते हैं.


https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1735999280840945777

महेला जयवर्धने ने बताया प्लान

हार्दिक की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए मुंबई इंडियंस के वैश्विक प्रदर्शन प्रमुख महेला जयवर्धने ने कहा कि यह विरासत निर्माण और भविष्य के लिए तैयार होने के एमआई दर्शन के प्रति सच्चे रहने का हिस्सा है. सचिन से लेकर हरभजन और रिकी से लेकर रोहित तक मुंबई इंडियंस को हमेशा असाधारण नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है, जिन्होंने तत्काल सफलता में योगदान देने के साथ-साथ भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने पर भी हमेशा ध्यान दिया है. यह इसी विचारधारा के अनुरूप है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे.

Also Read: मुंबई इंडियंस की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटाने से टूटा सूर्यकुमार यादव का दिल, सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन

रोहित ने जीती है 5 ट्रॉफी

2013 में जब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान बने तो उसी सीजन में मुंबई ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. रोहित की कप्तानी में अन्य खिताब 2015, 2017, 2019 और 2020 में आए. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी. वहीं, हार्दिक की बात करें तो उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस को अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीतवाया था. इस साल भी गुजरात फाइनल तक पहुंची थी.

Exit mobile version