Loading election data...

IPL Trading: तो क्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़कर फिर से मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे हार्दिक पांड्या

पहले ही आईपीएल संस्करण में गुजरात टाइटंस को खिताब जीताने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या की घर वापसी हो सकती है. मतलब वह मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की ट्रेडिंग के लिए 26 नवंबर तक का समय निर्धारित किया है.

By Agency | November 24, 2023 10:28 PM

टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी से पहले ‘ट्रेडिंग’ में गुजरात टाइटंस को छोड़कर फिर से मुंबई इंडियंस से जुड़ सकते हैं. मुंबई इंडियंस ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया और ऐसे में 26 नवंबर तक इंतजार करना होगा. इस दिन आईपीएल की ‘ट्रेडिंग विंडो’ (खिलाड़ियों का आदान-प्रदान) बंद हो जाएगी. हार्दिक आईपीएल में सात सत्र तक मुंबई की तरफ से खेले और उन्हें 2022 के सत्र से पहले ‘रिलीज’ कर दिया गया था.

हार्दिक ने पहली ही बार में गुजरात को दिलाई ट्रॉफी

गुजरात टाइटंस से जुड़ने के बाद हार्दिक पांड्या ने आईपीएल की इस नई टीम को लगातार दो बार इस टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया. इनमें अपने पदार्पण सत्र में गुजरात की टीम ने खिताब भी जीता था. गुजरात टाइटंस के घटनाक्रम पर नजर रखने वाले आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, ‘हां मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं की हार्दिक को फिर से मुंबई इंडियंस से जोड़ने के लिए चर्चा चल रही है. इसकी संभावना है कि वह टीम बदल सकते हैं लेकिन अभी इससे अधिक पुष्टि नहीं की जा सकती, क्योंकि अभी तक अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं.’

Also Read: IND vs AUS T20: सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की तारीफ हो गई हो तो एक नजर मुकेश कुमार के प्रदर्शन पर भी डालें

खिलाड़ियों का आदान-प्रदान 26 नवंबर तक

फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खिलाड़ियों का आदान-प्रदान होता है और यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अगर हार्दिक मुंबई से जुड़ते हैं तो उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी गुजरात की टीम से जुड़ेगा. मुंबई की तरफ से अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि उसने जोफ्रा आर्चर को रिलीज करने का फैसला किया है या नहीं. मुंबई ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को आठ करोड रुपए की मोटी धनराशि में खरीदा था.

बीसीसीआई जारी करेगा ट्रेडिंग सूची

चोटिल होने के कारण यह स्टार पिछले दो सत्र में अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाया था. अगर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक मुंबई से जुड़ते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या वह रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेंगे जिनके कप्तान रहते हुए मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब जीते हैं. ऐसे कुछ सवाल हैं जिनका जवाब अभी किसी के पास नहीं है. तस्वीर तभी स्पष्ट होगी जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आधिकारिक तौर पर अंतिम ट्रेडिंग सूची घोषित करेगा.

Also Read: IND vs AUS: टीम इंडिया ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से रौंदा, सूर्यकुमार ने खेली कप्तानी पारी

Next Article

Exit mobile version