हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका

हार्दिक पांड्या की कमी पूरी करने के लिये टीम में छठे नंबर पर उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को उतारा गया है जबकि पांच गेंदबाज खेल रहे हैं. मोहम्मद शमी के शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम को बतौर गेंदबाज पांड्या की कमी नहीं खली है.

By ArbindKumar Mishra | November 4, 2023 10:09 AM
undefined
हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका 7

वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले तगड़ा झटका लगा. खबर है चोटिल हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई ने पांड्या की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वॉड में शामिल किया है.

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका 8

हार्दिक पांड्या की कमी पूरी करने के लिये टीम में छठे नंबर पर उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को उतारा गया है जबकि पांच गेंदबाज खेल रहे हैं. मोहम्मद शमी के शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम को बतौर गेंदबाज पांड्या की कमी नहीं खली है.

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका 9

भारत के स्टार हरफनमौला हार्दिक पांड्या 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी.

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका 10

पांड्या न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए. भारत को आखिरी लीग मैच नीदरलैंड से 12 नवंबर को बेंगलुरू में खेलना है. पांड्या इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं.

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका 11

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पांड्या ने 3 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट चटकाया था. जबकि बल्ले से नाबाद 11 रन बनाए थे. अफगानिस्तान मैच में पांड्या ने 7 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिए थे. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 6 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर, प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री, सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका 12

बांग्लादेश के खिलाफ मैच हार्दिक पांड्या को कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में जैसे ही लगाया, अपने पहले ही ओवर में तीसरी गेंद पर पांड्या चोटिल हो गए. गेंद को पैर से रोकने की कोशिश में पांड्या को टखने में चोट लगी. उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. उनके ओवर की बाकी बचे गेंद को विराट कोहली ने पूरा किया था.

Next Article

Exit mobile version