18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hardik Pandya-Natasha Divorce: तलाक के ऐलान से दो दिन पहले डांस करते वक्त भी उदास थे हार्दिक पांड्या, देखें VIDEO

Hardik Pandya confirms divorce with Natasa Stankovic: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की घोषणा कर दी है. इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे एक एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो

Hardik Pandya confirms divorce with Natasa Stankovic: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 4 साल के रिश्ते के बाद पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने की घोषणा कर दी है. इस बीच पांड्या का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे डांस तो कर रहे हैं लेकिन उनके चेहरे के भाव से पता चल रहा है कि वे खुश नहीं हैं…वीडियो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की बारात का है. इस वीडियो में हार्दिक और अनन्या एक साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.

अलग होने में हम दोनों की भलाई : हार्दिक पांड्या

30 साल के हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैसले को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने 31 मई 2020 को नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी. उनका एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है. इस कपल ने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में एक भव्य समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में रीति रिवाज से शादी की थी. इंस्टाग्राम पर पांड्या ने लिखा कि 4 साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने मिलकर अलग होने का फैसला किया है. हमने साथ मिलकर इतने साल गुजारे. अब हम लोगों को लगता है कि अलग होने में हम दोनों की भलाई है.

हार्दिक पांड्या हैं बेटे को लेकर चिंतित ?

आगे हार्दिक पांड्या ने लिखा कि यह हमारे लिए एक कठिन फैसला था. ऐसा इसलिए क्योंकि हमने साथ मिलकर परिवार के तौर पर इतने साल बिताए. हमने एक दूसरे का सम्मान किया और साथ दिया. हमें अगस्त्य जैसा गिफ्ट भी मिला. अब उसी पर हमारा फोकस रहेगा. हम एक दूसरे का पूरा साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे वो खुश रहे.

Read Also : Hardik and Natasha Love Story: प्यार, सगाई, शादी और अलगाव… ऐसी है हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की 4 साल की लव स्टोरी

कौन हैं नताशा स्टेनकोविक

नताशा स्टेनकोविक सर्बिया मूल की हैं. वो मुंबई में डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने प्रकाश झा के निर्देशन वाली ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें