20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: हार्दिक पंड्या की इस हरकत से फैंस नाराज, कहा- धोनी होते तो ऐसा कभी नहीं करते…

Hardik Pandya: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले से उपयोगी योगदान दिया. इसके बावजूद हार्दिक पंड्या की एक हरकत फैंस को रास नहीं आई.

Hardik Pandya Selfish Act, IND vs WI 3rd T20: लगातार दो मैचों में हारने के बाद भारतीय टीम ने आखिरकार पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की. मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. मैच में कैरेबियाई टीम ने पहले खेलते हुए भारत को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत ने सीरीज में भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा. वहीं मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे फैंस सोशल मीडिया पर उनसे नाराज हो गए और उनको ‘सेल्फिश’ यानी स्वार्थी बताने लगे. वहीं, कुछ फैंस को धोनी की याद आने लगी.

हार्दिक पांड्या की इस हरकत से निराश फैंस

गौरतलब है कि गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए. भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की 83 रनों की तूफानी पारी ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. वहीं जब टीम इंडिया को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी, तब कप्तान हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे. नॉन स्ट्राइक एंड पर तिलक वर्मा 49 रन बनाकर खेल थे. ऐसे में हार्दिक 1 रन बनाकर स्ट्राइक तिलक को दे सकते थे, लेकिन उन्होंने रोवमैन पॉवेल की गेंद पर लंबा छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी और इस तरह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके, जिसकी वजह टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को माना जा रहा है.

https://twitter.com/lexicopedia1/status/1688986900101730310

सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास

इसके बाद आगबबूला हुए फैंस सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को भला बुरा कहने लगे. एक यूजर ने लिखा कि ‘हार्दिक भाई क्या हो जाता अगर तिलक वर्मा को स्ट्राइक दे देते और वह अपनी लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी पूरी कर लेते. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘हार्दिक के जैसा सेल्फिश खिलाड़ी नहीं देखा है.’

फैंस को आई धोनी की याद

हार्दिक पंड्या पर गुस्साए कुछ फैंस को धोनी की याद आ गई है. माही अक्सर मैच फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन धोनी ने कई बार युवाओं को मैच फिनिश करने का पूरा मौका दिया. विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी का धोनी का पुराना वीडियो फैंस शेयर कर रहे हैं, जब धोनी ने विराट से मैच फिनिश करने को कहा और सिंगल भी नहीं भागे. जिसके बाद दोनों बल्लेबाज मुस्कुराते दिखाई दिए थे. धोनी को याद करते हुए फैंस हार्दिक पंड्या की जमकर आलोचना कर रहे हैं.


https://twitter.com/Jagadishroyspr/status/1688978460872781824

जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कही ये बात

हार्दिक पांड्या ने तीसरे मैच में जीत के बाद कहा कि ‘एक ग्रुप के तौर पर हमने 7 बल्लेबाजों के साथ खेलने का फैसला किया है. हमें जिम्मेदारी लेनी होगी, जैसा कि आज हुआ. अगर बल्लेबाज रन बनाते हैं तो आपको 8वें नंबर पर किसी की जरूरत नहीं है, जैसा कि सूर्या ने अभी कहा. टीम में स्काई जैसे किसी व्यक्ति का होना अच्छा है और जब वह जिम्मेदारी लेते है तो इससे दूसरों का भी आत्मविश्वास बढ़ जाता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये जीत बहुत जरूरी थी. दो हार या दो जीत से लॉंग टर्म के प्लान नहीं बदलतें हैं. हमें दिखाना होगा कि जब ऐसे खेलों की बात आती है तो हम तैयार हैं.’

अर्धशतक चूकने के बावजूद तिलक ने बनाया खास रिकॉर्ड

तिलक वर्मा ने तीसरे टी20 में 37 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 49 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने दूसरे टी20 में अर्धशतक जड़ा था. जबकि पहले मैच में 39 रन बनाए थे. तिलक ने इस तरह करियर के शुरुआती तीन टी20 मैचों में 139 रन बनाए. इसी के साथ तिलक करियर की शुरुआती 3 इंटरनेशनल टी20 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में सूर्यकुमार की बराबरी कर ली है. वहीं गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया है. गंभीर ने 109 रन बनाए थे. दीपक हुड्डा टॉप पर हैं. हुड्डा ने 172 रन बनाए थे.

टीम इंडिया को मिली जीत

वहीं मैच की बात करें तो तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और स्पिनर्स के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए. कुलदीप ने 3 विकेट और अक्षर ने 1 विकेट हासिल किया. वेस्टइंडीज ने 159 रनों का स्कोर बनाया था, जिसे सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. भारत ने 160 रन के लक्ष्य को 13 गेंद रहते हासिल कर लिया. डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर सके. भारत ने तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में शानदार वापसी की. हालांकि, भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे है. 

Also Read: IND vs WI T20: सूर्यकुमार यादव की 83 रनों की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें