VIDEO: पति हार्दिक पांड्या को आउट करार देने के फैसले पर भड़की वाइफ नताशा स्टानकोविक, अंपायर पर उठाये सवाल

Hardik Pandya Wife Natasa Stankovic: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में हार्दिक पांड्या जिस तरह आउट हुए, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. अब हार्दिक की पत्नि नताशा स्टानकोविक ने अंपायर के फैसले पर हैरानी जतायी है.

By Sanjeet Kumar | January 18, 2023 8:32 PM

Hardik Pandya Wife Natasa Stankovic: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए शुभमन गिल ने 208 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं इस मैच में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जिस तरह आउट हुए, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि वह आउट नहीं थे और अंपायर ने गलत फैसला दिया. वहीं हार्दिक की पत्नि नताशा स्टानकोविक ने अंपायर के इस फैसले पर हैरानी जतायी है. साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा ने अंपायर पर उठाये सवाल

दरअसल, हार्दिक पांड्या भारतीय पारी के 40वें ओवर में आउट हुए. हार्दिक मिशेल की गेंद पर कट शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन वह चूक गये. जिसके बाद गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई. हालांकि, जिस तरह टॉम लेथम ने आउट किया. उसके बाद आखिरी फैसला थर्ड अंपायर के पास गया, लेकिन हार्दिक पांड्या को पवैलियन लौटना पड़ा. जिसके बाद हार्दिक ने अंपायर के फैसले पर असहमति जताई. अब हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टानकोविक ने इंस्टाग्राम पर अपनी बात रखी है. वहीं, नताशा स्टानकोविक के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Video: पति हार्दिक पांड्या को आउट करार देने के फैसले पर भड़की वाइफ नताशा स्टानकोविक, अंपायर पर उठाये सवाल 2
न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य

वहीं इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाये. इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया. शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े. गिल के अलावा कप्तान रोहित 34 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों का योगदान दिया. वहीं न्यूजीलैंड के लिए हेनरी शिपली और डेरील मिशेल ने 2-2 विकेट झटके.

Also Read: Shubman Gill Double Century: शुभमन गिल के डबल धमाके से पूरा भारत गदगद, सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने दिया रिएक्शन

Next Article

Exit mobile version