CWC 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनके खेलने की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि उनकी रिकवरी कैसी है.
पिच पर स्लिप कर गए थे हार्दिक
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लिटन दास के शॉर्ट को पकड़ने के दौरान वह पिच पर स्लिप कर गए थे. इससे उनका बांया पैर मुड़ गया था और वह चोटिल हो गए. उनका बचा ओवर भी विराट कोहली ने पूरा किया था.
नेशनल क्रिकेट अकादमी में इलाज करा रहे हार्दिक
हार्दिक पांड्या इस समय बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में इलाज करा रहे हैं. उन्हें डॉक्टरों की देख-रेख में रखा गया है. उनके पैर का एक्सरे भी हुआ है.
इंग्लैंड के साथ मैच में खेलने की संभावना कम
29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड मैच में उनके खेलने की संभावना कम दिख रही है. मीडिया रपटों की मानें तो लखनऊ में होने वाले मुकाबले में उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा है.
BCCI का बयान
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल होने के एक दिन बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट आई थी. तब BCCI ने कहा था कि हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम के साथ लखनऊ में सीधे जुड़ेंगे.
भारत 5 जीत दर्ज करने के बाद शीर्ष पर
CWC Points Table में भारत 5 जीत दर्ज करने के बाद शीर्ष पर है. उसके सेमीफाइनल में जाने के चांसेज काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट हार्दिक के पूरी तरह ठीक होने का इंतजार करे और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी न खिलाए. हालांकि BCCI की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे हार्दिक!
यह भी खबरें हैं कि वह 29 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम भारत और 2 नवंबर को श्रीलंका बनाम भारत मैच में नहीं खेल पाएंगे. उनके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को होने वाले मुकाबले में खेलने की उम्मीद है.