13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पांड्या बनेंगे अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान! आईपीएल 2022 में आशीष नेहरा होंगे टीम के मुख्य कोच

हार्दिक ने इससे पहले कभी भी आईपीएल टीम का नेतृत्व नहीं किया है. हालांकि, ऑलराउंडर वर्षों से मुंबई इंडियंस की सफलता का एक अभिन्न सदस्य रहे हैं. हार्दिक ने कुल 92 मैच खेले हैं, जिसमें 153.91 के स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया के हरमनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में नयी फ्रेंचाइजी अहमदाबाद के कप्तान हो सकते हैं. सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए नयी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावना है. वहीं आशीष नेहरा को टीम का मुख्य कोच बनाये जाने की संभावना है.

सूत्रों ने बताया कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में आने की संभावना है. 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले नेहरा ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ उनके सहायक कोच के रूप में काम किया था. हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने फिर से रिटेन नहीं किया.

Also Read: हार्दिक पांड्या दूसरी बार बनने वाले हैं पिता, क्रिसमस सेलिब्रेश में नताशा की फोटो देख फैंस ने पूछ डाले कई सवाल

5 बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड के साथ बहुप्रतीक्षित आईपीएल 2022 नीलामी से पहले रिटेन कर लिया है. अहमदाबाद टीम का स्वामित्व सीवीसी कैपिटल के पास है. सीवीसी उन दो कंपनियों में से एक थी, जिन्होंने अगले सत्र से आईपीएल में खेली जाने वाली दो नयी फ्रेंचाइजी के लिए बोली जीती थी.

हार्दिक ने इससे पहले कभी भी आईपीएल टीम का नेतृत्व नहीं किया है. हालांकि, ऑलराउंडर वर्षों से मुंबई इंडियंस की सफलता का एक अभिन्न सदस्य रहे हैं. हार्दिक ने कुल 92 मैच खेले हैं, जिसमें 153.91 के स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाए हैं. उन्होंने 42 विकेट भी लिए हैं. हार्दिक पिछले साल यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं. ऑलराउंडर लगातार पीठ की समस्याओं से उबर रहे हैं. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला और दक्षिण अफ्रीका के दौरे से चूक गये थे.

5625 करोड़ रुपये की सीवीसी की बोली ने उन्हें अहमदाबाद फ्रेंचाइजी जीतने में मदद की. जबकि आरपीएसजी समूह ने 7090 करोड़ रुपये की बोली के साथ लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया. अक्टूबर में दुबई में हुई नीलामी में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी जीतने के बाद सट्टेबाजी कंपनियों से कथित संबंधों को लेकर कंपनी के सवालों के घेरे में आने के बाद सीवीसी को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी जीतने के लिए बीसीसीआई से आशय पत्र मिलने में देरी हुई.

इस बीच, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान और मुंबई इंडियंस के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को भी साइन करना चाह रही है. दोनों नयी टीमों को नीलामी से पहले अपनी पसंद के 3 खिलाड़ियों को चुनने के लिए बीसीसीआई द्वारा महीने के अंत तक का समय दिया गया है. विशेष रूप से सभी 8 मौजूदा फ्रेंचाइजी ने दिसंबर 2021 में प्रत्येक में 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें