Haris Rauf: गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के पहले वनडे के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को चोट लग गई. राउफ को अपना सातवां ओवर पूरा करने के बाद साइड स्ट्रेन की समस्या हुई, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. वहीं इसी मैच के दौरान न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. रविंद्र को दूसरी पारी में गेंद सीधे चेहरे पर लगी, जिससे उनके चेहरे से खून गिरने लगा. हारिस राउफ पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उसे दूसरा झटका लगा है. इससे पहले सईम अयूब भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.
तेज गेंदबाज राउफ को यह चोट पहली पारी के 37वें ओवर में लगी, जब दूसरी गेंद डालने के बाद उन्होंने अपने घुटने को पकड़ लिया और असहज महसूस करने लगे. दर्द के कारण वह आगे गेंदबाजी जारी नहीं रख सके और मैदान से बाहर चले गए. पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान भी वह बल्लेबाजी करने नहीं आए. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनकी चोट और अगले मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल किया गया तो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि फिलहाल उनकी स्थिति को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि, डॉक्टरों की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, उनकी चोट गंभीर नहीं लग रही है.
वहीं इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ही छाए रहे. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने वनडे त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 78 रनों से हराया. मैच में ग्लेन फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वार्मअप करते हुए अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. 50 ओवरों में न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स (106), डेरिल मिचेल (81) और केन विलियम्सन (53) की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 330 रन बनाए.
वहीं पाकिस्तान ने 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंबे समय के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी कर रहे ओपनर फखन जमान ने धुआंधार पारी खेली. उन्होंने 69 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रन बनाए. लेकिन उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका. सलमान अली आगा को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. पाकिस्तान 47.5 ओवर में 252 रन पर ऑलआउट हो गया. न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान मिशेल सेंटनर 41 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने अपनी बाएं हाथ की स्पिन से शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया. वहीं उनके साथी गेंदबाज ब्रेसवेल ने 2/41 और गेंदबाज मैट हेनरी ने 3/55 के प्रदर्शन से पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया.
इस शानदार जीत के साथ कीवी टीम ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया, जहां उनके खाते में दो अंक और +1.560 का नेट रन रेट जुड़ गया. इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है. टूर्नामेंट का अगला मुकाबला 10 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
पाकिस्तान में बीच मैदान बहा खून, न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को चेहरे पर लगी गंभीर चोट
जब ऋषभ और धवन को तैयार करने वाला कोच घर से बेदखल हुआ, तब आशीष नेहरा ने दिया अनोखा तोहफा