हरलीन देओल के शतक से भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, वनडे सीरीज पर किया कब्जा

INDW vs WIW: हरलीन देओल के 115 रनों की बड़ी पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

By AmleshNandan Sinha | December 24, 2024 11:25 PM
an image

INDW vs WIW: हरलीन देओल के करियर के पहले वनडे शतक और बाद में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 115 रनों से हरा दिया है. जीत का अंतर वही है, जितना हरलीन ने अपनी पारी में रन बनाए हैं. हरलीन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 115 रनों की बड़ी पारी खेली और वेस्टइंडीज के गेदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके लगाए. भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने 3 विकेट चटकाए. हरलीन के अलावा भारत की ओर से स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अर्धशतक बनाए.

भारत ने सीरीज में बढ़ाई अजेय बढ़त

इस जीत ने भारत को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियन टीम के सामने जीत के लिए 359 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करना वेस्टइंडीज के लि काफी मुश्किल रहा. कप्तान हेले मैथ्यूज के शानदार शतक (106 रन, 109 गेंद, 13 चौके) के बावजूद मेहमान टीम 243 रन पर आउट हो गई.

यह भी पढ़ें…

हरलीन देओल के शतक के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 359 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य

U-19 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम में धनबाद की बेटी अनंदिता का चयन

गेंदबाजों का भी रहा जलवा

मैच में भारतीय गेंदबाजों का भी दबदबा रहा. भारतीय गेंदबाजों ने पहले 20 ओवरों में वेस्टइंडीज को 4 विकेट पर 69 रन पर पहुंचा दिया. लेकिन मैथ्यूज ने शेमाइन कैम्पबेले (38) के साथ पांचवें विकेट के लिए 112 रन जोड़कर मैच को रोमांचक बना दिया. मैथ्यूज ने 99 गेंदों में अपना सातवां वनडे शतक पूरा किया. मैथ्यूज जब ऑफ स्पिनर रावल की गेंद पर आउट हुईं तो भारत ने राहत की सांस ली.

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर

भारतीय गेंदबाजों को भी काफी श्रेय दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने थोड़ी नरम विकेट पर अच्छी लाइन पर गेंदबाजी की. उन्होंने नियमित रूप से स्टंप पर विकेट चटकाए. प्रिया (3/49) के अलावा तेज गेंदबाज तीतास साधु (2/42) और अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा (2/40) भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहीं. देओल का शतक के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

Exit mobile version