उसकी आंखों से आंसू गिर रहे थे…, जेमिमा ने बताया क्यों रो रही थीं हरलीन देओल 

Harleen Deol: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में शतक लगाया. उनके इस शतक के बाद एक इंटरव्यू में जेमिमा रोड्रिग्ज ने बताया कि कैसे संघर्ष करते हुए वह वापस आई हैं.

By Anant Narayan Shukla | December 25, 2024 1:55 PM
an image

Harleen Deol: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे ओडीआई में शानदार शतक जड़ा. यह उनका पहला शतक था. 103 गेंद पर 115 रन पारी की बदौलत भारत ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ 358 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. भारत ने यह मैच 115 रनों से जीत लिया. अपने शतक के बाद हरलीन काफी खुश नजर आई. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भगवान खुशियां उसको देता है, जो बांटता है. जो नहीं बांटता उससे भगवान यही कहता होगा, कि इतनी खुशी से भी यह खुश नहीं हो रहा.

चोट के कारण होना पड़ा था बाहर

हरलीन ने भारत महिला टीम के लिए 2019 में डेब्यू किया था. ज्यादातर मौकों पर अन्य खिलाड़ियों के कारण वे टीम से आउट ही रहीं. इस साल WPL में उन्हें पैर में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. लेकिन इस सीरीज में हरलीन ने धुआंधार वापसी की है. बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह भगवान की ही योजना होती है, आपको उस पर विश्वास करना पड़ेगा. आपको उस पर भरोसा करना पड़ेगा. आप ऐसा नहीं सोच सकते कि मैं अगले 10 मैचों में शतक मार दूं. हरलीन ने दूसरी तरफ के किसी कमेंट पर मुस्कुराते हुए कहा कि हां यह हो भी सकता है.

रिहैब में निकल आए आंसू

26 वर्षीय हरलीन ने भारत के लिए ओडीआई और टी20 क्रिकेट में कुल 39 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 687 रन बनाए हैं. इस मैच में लगाए शतक के अलावा उनके नाम दो अर्द्धशतक भी दर्ज हैं. हरलीन को इस साल चोट लगने के बाद मुंबई में सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था. उनकी हालत देख कर जेमिमा रोड्रिग्ज काफी उदास हो गई थीं. जेमिमा ने कहा कि वे हैरी को देखने गई थीं, उसे रिहैब के लिए अपना पैर सीधा करना था, लेकिन वह नहीं कर पा रही थी और उसकी आंखों से आंसू निकल रहे थे. तब का दिन था और आज है. हरलीन ने शतक बनाया तो मैं नॉन स्ट्रॉइकर एंड पर थी. मै थोड़ा भावुक हो गई थी. 

रिहैब आपको मजबूत बना देते हैं

हरलीन ने कहा कि जब आप रिहैब में जाते हैं, तो थोड़े-थोडे़ चैलेंज आपको मजबूत बना देते हैं. हम लोग बिना बात के आगे का प्लान किए बैठे होते हैं. लेकिन वैसा होता नहीं. मैं एक समय पर एक प्लान करती हूं, उस मोमेंट को इंज्वॉय करती हूं. अगला दिन, अगला प्लान अगला सबकुछ. आज मैंने शतक लगाया तो अपनी मां के बारे में सोच रही थी, वो बहुत खुश होंगी.  

भारतीय टीम तीन ओडीआई सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 से आगे है. पहला वनडे मैच भारत ने रिकॉर्ड 211 रनों से जीता तो दूसरा मैच 115 रनों से जीत लिया है. इस सीरीज का अगला मैच 27 दिसंबर को वडोदरा में खेला जाएगा. 

हरलीन देओल के शतक के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 359 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य

U-19 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम में धनबाद की बेटी अनंदिता का चयन

Exit mobile version