WPL में छोटी बाउंड्री के सवाल पर हरमनप्रीत कौर का बेबाक जवाब, कहा- इसका फैसला खिलाड़ी नहीं करते

महिला प्रीमियर लीग की पहला संस्करण अब समाप्ति की ओर बढ़ चला है. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. मैच से पूर्व मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर से जब छोटी बाउंड्री पर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि इसका फैसला खिलाड़ी नहीं करते.

By Agency | March 25, 2023 9:23 PM
an image

भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में छोटी ‘बाउंड्री’ के मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की सीमाओं पर फैसला करना प्रशासकों का काम है खिलाड़ियों का नहीं. इस महीने के शुरू हुए डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन संस्करण में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के निर्देश पर ‘बाउंड्री’ सीमा को पिछले महीने के टी20 विश्व कप से पांच मीटर कम और अधिकतम 60 मीटर तक रखा गया.

हरमनप्रीत ने दिया यह जवाब

यह फैसला बड़ा स्कोर बनाने में मदद के लिए किया गया ताकि स्टेडियम और टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों का मनोरंजन हो. दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के देखने को मिले. टूर्नामेंट के दोनों स्टेडियम नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रैबोर्न स्टेडियम में बाउंड्री की सीमा 42-44 मीटर कर दी गयी. रविवार को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर से जब इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोगों ने थोड़े ही रस्सी लगायी है. जिन्होंने रस्सी लगायी है, आप उनको ही पूछो.

Also Read: WPL 2023: ‘कप्तानी की जिम्मेदारी…’ गुजरात के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ने के बाद हरमनप्रीत कौर ने दिया बयान
फाइनल में दिल्ली और मुंबई की भिड़ंत

उन्होंने कहा, यह हमारे हाथ में नहीं है. यह अधिकारियों के हाथ में है. आप उनसे बात कर सकते हो. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम टेबल टॉपर की हैसियत से फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी थी. पहले ही संस्करण में महिला प्रीमियर लीग को दर्शकों का काफी प्यार मिला. कई मुकाबलों में स्टेडियम में काफी संख्या में दर्शक पहुंचे.

सीजन का पहला अर्धशतक हरमनप्रीत के नाम

महिला प्रीमियर लीग के दौरान कई रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिले. खुद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस सीजन में शानदार लय में दिखीं और उन्होंने डब्ल्यूपीएल का पहला अर्धशतक भी जड़ा. रविवार को क्रिकेटप्रेमियों को दिल्ली और मुंबई के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. अब यह देखना मजेदार होगा कि कौन सी टीम डब्ल्यूपीएल की पहली ट्रॉफी उठाती है.

Exit mobile version