Women’s T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर ने T20I में बनाया शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. हरमनप्रीत टी20 फॉर्मेट में 150 मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी हैं. जबकि रोहित शर्मा ने अब तक 148 मैच खेले हैं.

By AmleshNandan Sinha | February 20, 2023 9:57 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़कर विश्व क्रिकेट में एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. हरमनप्रीत ने दक्षिण अफ्रीका के सेंट जॉर्ज पार्क में T20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ भारत के अंतिम ग्रुप बी मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया. टॉस के लिए मैदान में उतरने के साथ ही हरमनप्रीत टी-20 इंटरनेशनल में 150 मैचों में खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनी गयी हैं.

स्मृति मंधाना दूसरे नंबर पर 

प्रारूप में महिला क्रिकेट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स है, जो 143 मैच खेल चुकी हैं. एक भारतीय महिला खिलाड़ी में स्मृति मंधाना दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 115 मैच खेले हैं. पुरुषों के क्रिकेट में रोहित 2007 में प्रारूप में अपनी शुरुआत के बाद से भारत के लिए 148 मैचों में खेल चुके हैं. हरमनप्रीत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप मैच में रोहित की उपलब्धि की बराबरी की थी. पिछले हफ्ते इंग्लैंड मैच के दौरान उन्होंने रोहित को पीछे छोड़ दिया था.

Also Read: WPL 2023: स्मृति मंधाना बनीं आरसीबी की कप्तान, विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने दिया खास संदेश, Video
हरमनप्रीत ने कही यह बात

हरमनप्रीत ने टॉस के बाद कहा कि यह बहुत मायने रखता है, मुझे अपनी टीम के साथियों से एक भावनात्मक संदेश मिला. बीसीसीआई और आईसीसी को धन्यवाद, हम इतने सारे खेल खेलने में सक्षम हैं. आयरलैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने केवल एक बदलाव किया राधा यादव की जगह देविका वैद्य को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया.

भारत पांच रन से जीता

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया. महिला प्रीमियर लीग में सबसे महंगा बिकने वाली खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने शानदार 87 रनों की पारी खेली. आयरलैंड की पारी में तेज आंधी और बारिश की वजह से खेल को बीच में रोकना पड़ा. इसके बाद काफी देर तक बारिश नहीं रुकी और डकवर्थ लुईस मेथड से भारत पांच विकेट से यह मुकाबला जीत गया.

Next Article

Exit mobile version