11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Awards: हरमनप्रीत, मंधाना और अक्षर पटेल आईसीसी पुरस्कार के लिए Nominate, इनसे मिलेगी चुनौती

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत और उपकप्तान मंधाना का आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए नामांकन पहली बार हुआ है. दोनों में से कोई एक जीतती है तो आईसीसी महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने वाली पहली भारतीय हो जाएगी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर. पुरुष टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को सितंबर महीने के लिये आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है.

हरमनप्रीम कौर और मंधाना के पास इतिहास रचने का मौका

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत और उपकप्तान मंधाना का आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए नामांकन पहली बार हुआ है. दोनों में से कोई एक जीतती है तो आईसीसी महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने वाली पहली भारतीय हो जाएगी. दोनों ने इंग्लैंड में वनडे और टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है.

Also Read: IND vs SA: रोहित शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन का अक्षर को मिला तोहफा

अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के कारण पुरूष वर्ग में नामांकन मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अक्षर पटेल ने तीन मैचों में 8 विकेट चटकाये थे और सबसे अधिक विकेट लेने वालों में टॉप पर रहे. जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2 विकेट चटकाये.

हरमनप्रीत कौर और मंधाना ने इंग्लैंड मचाया गदर

हरमनप्रीत ने इंग्लैंड में टी20 शृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद वनडे शृंखला में शानदार प्रदर्शन करके तीन मैचों में 221 रन बनाये. उन्होंने आखिरी मैच में नाबाद 74 रन की पारी खेली जबकि दूसरे मैच में नाबाद 143 रन बनाकर 1999 के बाद इंग्लैंड में टीम को पहली बार वनडे शृंखला में जीत दिलाई. मंधाना ने दोनों शृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले टी20 में नाबाद 79 और पहले वनडे में 91 रन बनाये. बांग्लादेश की निगार सुल्ताना को भी नामांकन मिला है. अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह से भी कम की इकॉनामी रेट से नौ विकेट लिये. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी नामांकन मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें