Loading election data...

Women’s T20 WC: ‘इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली…’ सेमीफाइनल में हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने दिया बड़ा बयान

Indw vs AusW Women's T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने बयान में कहा, ‘इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली महसूस नहीं कर सकती. हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे.'

By Sanjeet Kumar | February 24, 2023 7:52 AM

Women’s T20 World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को खेले गये महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ विश्व कप में भारत का सफर खत्म हो गया. वहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश दिखीं. उन्होंने अपने रन आउट होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार किया और कहा कि मैच हमारी पकड़ में था. ऐसे में हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे.

‘इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली कुछ नहीं’

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के लिये अपने रन आउट होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार किया. हरमनप्रीत ने कहा, ‘इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली महसूस नहीं कर सकती. जेमिमा रोड्रिग्स के साथ हुई साझेदारी से हम लय में आ गये थे. इसके बाद हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज्यादा कुछ दुर्भाग्यशाली नहीं हो सकता.’ हरमनप्रीत के लिये इस हार के बाद अपने आंसुओं को रोकना मुश्किल था. इस नॉकआउट मैच से पहले उन्हें तेज बुखार था, लेकिन उन्होंने मैच में खेलने का फैसला किया और अर्धशतक जड़ा. लेकिन उनका रन आउट होना मैच का रूख बदलने वाला रहा.

जेमिमा के प्रयास से खुशी हुई

हरमनप्रीत ने जेमिमा के दमदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, ‘ इस तरह का प्रयास करना और मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने से हम खुश हैं. कुछ अच्छा प्रदर्शन देखकर खुशी हुई. हम आखिरी गेंद तक चुनौती देना चाहते थे.’ हमने शुरुआत में 2 विकेट जल्दी खोए लेकिन हम जानते थे कि हमारे पास मजबूत बैटिंग लाइन अप है.’ हालांकि फील्डिंग में कमियां रहीं. हमने कुछ आसान कैच छोड़े.’

Also Read: Watch: हरमनप्रीत कौर का रनआउट बना टीम इंडिया की हार की वजह, गुस्से पर काबू नहीं रख पायीं भारतीय कप्तान
वर्ल्ड कप में भारत का शानदार सफर

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर शानदार रहा. ग्रुप मैचों में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की. वहीं भारत को सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने अपने विश्व कप अभियान में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमों को हराया. हालांकि, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत का वर्ल्ड कप सफर थम गया.

Next Article

Exit mobile version