Loading election data...

Asian Games में टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर ही खेल पाएंगी Harmanpreet Kaur, जानिए कारण

एशियन गेम्स के शुरुआत से पहले ही भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. हालांकि टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगी.

By Saurav kumar | July 29, 2023 8:50 PM
an image

एशियन गेम्स के शुरुआत से पहले ही भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. आईसीसी की टी20 रैकिंग का फायदा टीम इंडिया को हुआ है और वह क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. एशियन गेम्स में टी20 मैचों को इंटरनेशनल दर्जा दिया गया है. वहीं एशियन गेम्स के पहले बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर क्वार्टर फाइनल का मुकाबला नहीं खेल पाएंगी. यही नहीं अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी तो भी वह उसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगी. हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स के फाइनल में ही टीम के लिए एक्शन में नजर आएंगी. इसका कारण आईसीसी के द्वारा उनपर दो मैचों का लगाया गया बैन है.

क्यों नहीं खेलेंगी हरमनप्रीत कौर

दरअसल, हाल ही में खत्म हुई भारत और बांग्लादेश वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को गलत आउट दिया गया था. इसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर स्टंप पर बल्ला दे मारा था. वहीं मैच के बाद उन्होंने अंपायर और उनके डिशीजन पर गलत टिप्पणी भी की थी. उनके इस बर्ताव के कारण आईसीसी ने उनपर कड़ी कार्रवाई की और आईसीसी के लेवल 2 के नियमों का उल्लघंन करने के लिए उनपर दो इंटरनेशनल मैचों का बैन लगाया. इन दो मैचों के प्रतिबंध के कारण ही हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगी. हालांकि अगर भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल का मुकाबला जीतने में कामयाब होती है तो हरमनप्रीत कौर फाइनल में टीम इंडिया के लिए एक्शन में नजर आएंगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशियन गेम्स के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था. इसमें हरमनप्रीत कौर को भी शामिल किया गया था. हरमनप्रीत के हाथों में ही टीम की कमान थी गई थी. अब उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी का जिम्मा उपकप्तान स्मृति मंधाना संभालते हुए नजर आएंगी. एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सफर का आघाज 19 सितंबर से होगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी.

हरमनप्रीत ने स्टंप पर मारा था बल्ला

भारतीय महिला और बांग्लादेश महिला टीम के बीच हुई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान खूब विवाद हुआ. इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर 14 रन पर बांग्लादेशी गेंदबाज नाहिदा अख्तर की गेंद पर आउट हुई थी. हरमनप्रीत कौर को अंपायर ने स्निक आउट दिया था. हालांकि हरमनप्रीत ने अंपायर के फैसले को देखते ही काफी गुस्से में आ गई और उन्हें खुद के आउट होने पर विश्वास नहीं हुआ. हरमनप्रीत कौर ने अपने विकेट का गुस्सा स्टंप पर दिखाया और पवेलियन की ओर जाने से पहले स्टंप पर बल्ले से अटैक किया. हरमनप्रीत कौर पवेलियन जाते वक्त अंपायर्स को काफी गुस्से से कुछ बोलती हुई भी नजर आईं थी. हरमन के गुस्से से यह समझा जा सकता था कि उन्हें अंपायर के निर्णय का कितना बुरा लगा है.

स्मृति मंधाना ने किया था हरमनप्रीत का बचाव

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना से भी उक्त घटना के बारे में पूछा गया था. मंधाना ने पुष्टि की कि हरमनप्रीत ने अंपायरों के खिलाफ कुछ शब्द कहे थे लेकिन बांग्लादेश के कप्तान या टीम पर कुछ भी नहीं कहा. मंधाना ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान के बारे में कुछ कहा है. मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे लगता है कि उन्होंने अंपायरिंग के बारे में कुछ कहा है. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने उनके (बांग्लादेश के खिलाड़ियों) बारे में कुछ कहा है.’ मंधाना ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘हमें उन चीजों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए जो मैच के दौरान नहीं हुई थीं. मैच के बाद चीजें कैमरे पर नहीं थीं, यह कुछ ऐसा है जो मैच के बाद की प्रस्तुति के बाद हुआ, इसलिए आइए इसके बारे में बात न करें.’

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी.

Also Read: IND vs WI: बारिश बिगाड़ेगी दूसरे वनडे का खेल, जानिए कैसा रहेगा बारबाडोस में मौसम का हाल

Exit mobile version