17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी बना फरवरी महीने का बना ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, एश गार्डनर ने भी मारी बाजी

ICC Player of the Month: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने फरवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का एलान कर दिया है. इस बार इंग्लैंड के स्टार बैट्समैन हैरी ब्रुक को यह खिताब मिला है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी एश्ले गार्डनर विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ बनीं हैं.

ICC Player of the Month, Harry Brook: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने फरवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया है. इस बार इंग्लैंड के स्टार युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक को फरवरी महीने के श्रेष्ठ खिलाड़ी बने हैं. ब्रुक ने यह खिताब दूसरी बार अपने नाम किया है. ब्रुक ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. उनके इस प्रदर्शन के बाद ही उन्हें यह खिताब दिया गया है. हैरी ब्रुक अब बाबार आजम के बाद दो बार प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी धमाकेदार पारी

हैरी ब्रुक ने हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान बल्ले से धमाकेदार पारी खेली थी. उन्होंने वेलिंग्टन में खेले गए टेस्ट में 176 गेंदों पर करियर की बेस्ट 186 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 24 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. वहीं उन्होंने इस पारी के दौरान इंग्लिश दिग्गज बल्बेबाज जो रूट के साथ मिलकर 302 रनों की साझेदारी निभाई थी. वहीं इसके अलावा उन्होंने बॉलिंग में भी कमाल करते हुए केन विलियमसन जैसे बड़े बैट्समैन को आउट किया था. इस अवार्ड के बाद हैरी ब्रुक ने कहा कि उन्हें इस अवार्ड की काफी खुशी है. मैं इसके लिए अपने टीम के खिलाड़ी, मैनजमेंट सभी को धन्यवाद कहता हुए जिन्होंने मुझे मेरे स्ट्रेंथ के साथ बैक कर खेलने का मौका दिया.


एश गार्डनर बनीं विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ

मेंस के अलावा आईसीसी ने विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का भी एलान किया है. इस बार यह अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की स्टार आलराउंडर एश्ले गार्डनर को मिला है. उन्होंने इग्लैंड की आलराउंडर नैट सीवर ब्रंट और दक्षिण अफ्रीका की स्टार बैट्समैन लौरा वोलफार्ट को मात देकर यह अवार्ड अपने नाम किया है. गार्डनर ने फरवरी महीने में हुए महिला टी0 वर्ल्ड कप के दौरान कमाल का प्रदर्शन करते हुए 110 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने 10 विकेट भी अपने नाम किया थे.

Also Read: IND vs AUS: टेस्ट के बाद अब वनडे में होगी जंग, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें