HBD Kris Srikkanth: सचिन तेंदुलकर के पहले कप्तान, जिसने भारतीय क्रिकेट में रखी बेखौफ ओपनिंग की बुनियाद
happy birthday Krishnamachari Srikkanth श्रीकांत ने पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब कहावत को ध्वस्त कर दिया. श्रीकांत जितना बेहतरीन क्रिकेटर थे, उतना ही पढ़े-लिखे भी थे. श्रीकांत चेन्नई में इंजीनियरिंग कॉलेज से स्नातक किया था.
टीम इंडिया के पूर्व स्टाइलिस्ट बल्लेबाज और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहले कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें सुबह से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं.
सचिन तेंदुलकर ने श्रीकांत को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने डेब्यू को याद किया और ट्वीट किया. सचिन ने लिखा, हैप्पी बर्थडे चीका. अपनी कप्तानी में क्रिकेट में डेब्यू करने का मैाका मिला. सचिन ने उन्होंने आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
Happy Birthday Chika! It was a privilege to make my India debut under your captaincy.
Wishing you the very best for the upcoming year. pic.twitter.com/rkqFMtW24a
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 21, 2021
श्रीकांत ने पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब कहावत को ध्वस्त कर दिया. श्रीकांत जितना बेहतरीन क्रिकेटर थे, उतना ही पढ़े-लिखे भी थे. श्रीकांत चेन्नई में इंजीनियरिंग कॉलेज से स्नातक किया था. उन्होंने भारतीय क्रिकेट में बेखौफ ओपनिंग की बुनियाद रखी. श्रीकांत बेफिक्र होकर किसी भी गेंदबाज पर हमला बोलते थे. उनकी बल्लेबाजी का स्टाइल पारंपरिक बल्लेबाजों से बिल्कुल अलग हट कर था.
Also Read: 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म ‘83’ में दिखेंगे रणवीर, निभायेंगे कपिल देव का किरदार
श्रीकांत ने 1981 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था, जबकि उसी साल इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे में डेब्यू किया था. श्रीकांत केवल 21 साल में अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया में जगह बना ली और टीम के अहम खिलाड़ी भी बन गये.
श्रीकांत 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टॉप स्कोरर रहे थे. चीका ने 38 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसमें 7 चौके और एक छक्का जमाया.
श्रीकांत ने टीम इंडिया के लिए 43 टेस्ट और 146 वनडे मैच खेले. जिसमें उन्होंने 2 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2063 रन टेस्ट में बनाये, जबकि 4 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से वनडे में 4091 रन बनाये. जबकि गेंदबाजी में श्रीकांत ने वनडे में 25 विकेट भी चटकाये.