आज भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जन्मदिन है. वे 28 साल के हो गये हैं. उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और बीसीसीआई ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस बीच बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज को बायो बबल से रिलीज कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में उन्हें शामिल किया गया था.
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि मोहम्मद सिराज को बायो बबल से रिलीज कर दिया गया है. सिराज को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला. पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शामी को प्लेइंग इलेवन में लेना सही समझा. वहीं कल से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में भी सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.
Also Read: Ind vs SL: युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद सिराज के हेयर स्टाइल का मजाक उड़ाया, कहा- ऐसा लग रहा घास सूख गयी है
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पहले ही दिन श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को 100 रन के अंदर पवेलियन भेज दिया. इससे पहले भारत की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही. भारत ने अपने सभी विकेट 252 रन पर खो दिए. पिंक बॉल के टेस्ट में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में 16 विकेट गिरे हों.
मोहम्मद सिराज अब आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए नजर आयेंगे. आईपीएल का आगाज 26 मार्च से हो रहा है. करीब दो महीनें तक चलने वाले इस लीग में कई बड़े क्रिकेटरों को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा. आरसीबी ने फाफ डुप्लेसिस को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. विराट कोहली ने पिछले सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी थी.
Also Read: IND vs SL: मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने मैदान पर अंपायर के साथ की मस्ती, वीडियो वायरल
मोहम्मद सिराज ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हालांकि सिराज को ज्यादा इंटरनेशन मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है. 12 टेस्ट मैचों में सिराज ने 36 विकेट चटकाए हैं. वनडे में उन्होंने 4 मैच में पांच विकेट लिए हैं. वहीं टी-20 की बात करें तो उन्होंने पांच मैच में पांच विकेट लिए है. आईपीएल के 50 मैचों में उनके नाम 50 विकेट हैं.