15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HBD Virat Kohli: ‘दुनिया आपकी वापसी का इंतजार कर रही है’ युवराज ने किंग कोहली को दी जन्मदिन की बधाई

HBD Virat Kohli: दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मंगलवार को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट के जन्मदिन पर पूरे क्रिकेट जगत ने उनकों ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. युवराज सिंह ने उनकी ठोस वापसी की कामना की है.

HBD Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मंगलवार 05 नवंबर को 36 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सहित क्रिकेट जगत के कई हस्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. युवराज ने कहा कि दुनिया कोहली की ठोस वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं किंग कोहली! हमारी असफलताओं से बेहतरीन वापसी होती है और दुनिया आपकी ठोस वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. आपने पहले भी ऐसा किया है और मुझे यकीन है कि आप इसे फिर से करेंगे. ईश्वर की कृपा बनी रहे! ढेर सारा प्यार.”

HBD Virat Kohli: रैना ने भी विराट को दी जन्मदिन की बधाई

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें “एक प्रतिष्ठित क्रिकेटर और प्रेरणादायक व्यक्ति” बताया. रैना ने एक्स पर लिखा, “एक प्रतिष्ठित क्रिकेटर और एक प्रेरणादायक व्यक्ति, विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपका आने वाला साल खुशी और सफलता से भरा हो.” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी “सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक” को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, “538 अंतर्राष्ट्रीय मैच और गिनती जारी है. 27134 अंतर्राष्ट्रीय रन और गिनती जारी है. 2011 आईसीसी विश्व कप विजेता. 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता. 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप विजेता. पूर्व टीम इंडिया कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”

Virat Kohli Net Worth: अरबों की संपत्ति और करोड़ों का घर, जानिए किंग कोहली की कमाई के राज

HBD Virat Kohli: चमकते रहो विराट, हरभजन ने कहा

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि 36 वर्षीय खिलाड़ी का क्रिकेट में सफर अभूतपूर्व रहा है. हरभजन ने एक्स पर लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं. एक होनहार युवा प्रतिभा से लेकर हमारे समय के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बनने तक का आपका सफर अभूतपूर्व रहा है. आपने दुनिया भर के महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को बड़े सपने देखने, कड़ी मेहनत करने और खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया है. आपको चमक और खुशी के अनगिनत पलों की शुभकामनाएं. चमकते रहो, विराट कोहली. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कोहली को उनके 36वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. चोपड़ा ने एक्स पर लिखा, “उस दिन लगा था कि ये लड़का आगे जा के कुछ अलग बनेगा. वन एंड वनली विराट कोहली को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.”

पिता की मौत के बाद भी जारी रखा था खेल, आज 36 साल के हुए विराट, जानिए उनका क्रिकेट सफर

HBD Virat Kohli: तोड़ दिया है सचिन के शतकों का रिकॉर्ड

15 साल से ज्यादा के शानदार करियर के साथ विराट कोहली ने अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई है. उनके प्रभावशाली रिकॉर्ड और कई पुरस्कार उनकी लगन और कड़ी मेहनत के प्रमाण हैं. उनकी फिटनेस आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा है. भारत को कुआलालंपुर में प्रतिष्ठित आईसीसी अंडर-19 विश्व कप खिताब जिताने वाले दिनों से लेकर 2008 तक, विराट ने खुद को निरंतरता, कड़ी मेहनत, शीर्ष स्तर की फिटनेस, समर्पण, आक्रामकता और अन्य कई गुणों का प्रतीक साबित किया है. उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. भारत के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैच जीते हैं.

18101 Pti10 18 2024 000258B
Virat Kohli

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें