जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी पत्नी नादिन ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की. कुछ हफ्ते पहले, स्ट्रीक के निधन की खबर उनके पूर्व साथी हेनरी ओलोंगा के माध्यम से सोशल मीडिया पर सामने आई थी. हालांकि, यह खबर झूठी निकली, ओलोंगा ने खुद यू-टर्न लेते हुए कहा कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान जीवित थे. हालांकि इस बार दिग्गज क्रिकेटर की मौत की खबर की पुष्टि उनकी पत्नी ने की है.
पत्नी ने की पुष्टि
हीथ की पत्नी ने फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘आज सुबह रविवार तीन सितंबर 2023 को तड़के मेरे जीवन के सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता को उनके घर से एन्जिल्स के साथ ले जाया गया. वह अपने घर में थे जहां वह अपने परिवार और निकटतम प्रियजनों के साथ अपने आखिरी दिन बिताना चाहते थे. वह प्यार और शांति से सराबोर थे और वह अकेले नहीं निकले. स्ट्रीकी हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं. जब तक कि मैं तुम्हें फिर से अपने आगोश में नहीं भर लेती.’
Also Read: हीथ स्ट्रीक की निधन की खबर निकली झूठी, जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान
कुछ दिन पहले हेनरी ओलंगा ने फैलाई थी अफवाह
जिंबाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हेनरी ओलोंगा ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर स्ट्रीक के निधन की घोषणा की थी लेकिन अपने पूर्व कप्तान से संदेश मिलने के बाद उन्होंने कुछ घंटों में ही इसका खंडन कर दिया था. तब तक हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपने शोक संदेश जारी कर दिए थे. ओलोंगा ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘आरआईपी स्ट्रीकी.’
https://www.facebook.com/nadine.streak/posts/10161441615497392?ref=embed_post
जॉन रेनी ने भी की पुष्टि
जिम्बाब्वे के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जॉन रेनी ने भी स्पोर्टस्टार को इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘उनका सुबह तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके खेत में निधन हो गया. वह अपने परिवार और प्रियजनों से घिरे हुए थे. कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनकी शांति से मृत्यु हो गई…’ स्ट्रीक, जो लंबे समय से लीवर कैंसर से जूझ रहे थे, अपने समय के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेटरों में से एक थे. उन्होंने 65 टेस्ट, 189 एकदिवसीय मैचों में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करते हुए 4933 रन बनाए और सभी प्रारूपों में अपने देश के लिए 455 विकेट लिए.
68 वनडे में की कप्तानी
स्ट्रीक ने 68 वनडे में कप्तानी की जिनमें से जिंबाब्वे ने 18 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 47 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला. स्ट्रीक ने 21 टेस्ट मैचों में भी जिंबाब्वे की कप्तानी की, जिनमें से चार मैचों में उन्हें जीत मिली जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. छह मैच ड्रॉ समाप्त हुए.
स्ट्रीक के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
स्ट्रीक अब तक जिम्बाब्वे के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट और वनडे में 2000 रन और 200 विकेट का डबल बनाया है. उनके कई रिकॉर्ड आज भी न केवल जिम्बाब्वे बल्कि दुनिया भर के क्रिकेटरों को प्रेरित करते हैं