Heath Streak: अपनी मौत की अफवाहों पर हीथ स्ट्रीक ने दिया बड़ा बयान, कहा-‘झूठ फैलाने वाले को माफी मांगनी चाहिए’
Heath Streak News: जिम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक ने अपनी मौत की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया पर फैलाए गए इस झूठी खबर से काफी आहत हैं. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा है कि जिन्होंने भी ये खबर फैलाई है उन्हें सामने आकर माफी मांगनी चाहिए.
Heath Streak On His Fake Death News: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक अपने मौत की झूठी खबर फैलाए जाने से आहत हैं. उन्होंने इस बात नाराजगी जताते हुए कहा है कि जिन्होंने भी ये खबर फैलाई है उन्हें सामने आकर माफी मांगनी चाहिए. दरअसल, बुधवार सुबह ये खबर आई थी कि हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया है. जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा ने ट्वीट कर कहा था कि हीथ स्ट्रीक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इसके बाद पूरे खेल जगत में शोक की लहर फैल गई और भारत समेत दुनिया भर के तमाम पूर्व क्रिकेटर्स ने हीथ स्ट्रीक के निधन पर शोक भी व्यक्त कर दिया था. हालांकि कुछ घंटे बाद हेनरी ओलंगा ने अपने इस ट्वीट को डिलीट करने के साथ एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हीथ स्ट्रीक अभी जिंदा हैं और उनके निधन की खबर झूठी है.
हीथ स्ट्रीक ने क्या कहा?
अब हीथ स्ट्रीक ने इस पूरी घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए इंग्लिश डेली मिड-डे से बातचीत की है. स्ट्रीक ने अपने बयान में कहा कि ‘यह पूरी तरह से अफवाह और झूठ है. मैं जीवित हूं और ठीक हूं. मुझे यह खबर सुनकर काफी दुख हुआ है कि यह खबर बिना किसी प्रमाण के तेजी के साथ फैलाई गई. मेरा मानना है कि जिस भी व्यक्ति ने ऐसा किया है उसे सामने आकर माफी मांगनी चाहिए. मैं इस खबर से काफी ज्यादा आहत हुआ हूं.’
Heath Streak said "It's a total rumour & lie – I am alive & well, I am very upset to learn that something as big as someone apparently passing can be spread unverified especially in our day & age – I believe the source should apologise, I am hurt by the news". [Mid-day] pic.twitter.com/eyHlZeZHg4
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 23, 2023
हेनरी ओलंगा ने ही दी थी मौत की जानकारी
इससे पहले ओलंगा ने ही ट्वीट कर उनके मौत की पुष्टि की थी. हालांकि, अब उन्होंने वह ट्वीट हटा लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए नए ट्वीट में ओलंगा ने हीथ स्ट्रीक के साथ अपनी हालिया बातचीत का स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जिसमें दोनों क्रिकेट के अंदाज में बात कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं ये कंफर्म कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर सही नहीं है. उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. मैंने अभी हीथ स्ट्रीक से बात की है. थर्ड अंपायर ने उनको वापस बुला लिया है. वो अभी जिंदा हैं.’ दिलचस्प बात तो यह है कि खुद ओलंगा ने ही सबसे पहले स्ट्रीक के मरने की बात सोशल मीडिया पर लिखी थी.
https://twitter.com/henryolonga/status/1694212344732357101
ओलंगा के हीथ स्ट्रीक के साथ कथित व्हाट्सएप चैट में स्ट्रीक की ओर से लिखा गया है- बिल्कुल जिंदा हूं. इस रन आउट के फैसले को तुरंत बदलिए. इस पर ओलंगा लिखते हैं- सुनकर अच्छा लगा. यह बातें आग की तरह फैलीं. आप रातोंरात मर गए थे भाई.’ आपको बता दें कि हीथ स्ट्रीक इस समय कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और वह साउथ अफ्रीका में अपना इलाज करवा रहे हैं. स्ट्रीक ने सिर्फ 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
सहवाग ने स्ट्रीक के जिंदा होने की खबर पर जताई खुशी
गौरतलब है कि हीथ स्ट्रीक के निधन की फेक न्यूज सामने आने के बाद रवि अश्विन सहित क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों ने इस पर दुख जाहिर किया था. वहीं भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी हीथ स्ट्रीक के जिंदा होने की खबर सामने आने के बाद ट्वीट करते हुए इस पर खुशी जताई. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘हेनरी यह खबर सुनाने के लिए आपका धन्यवाद, खुशी है कि यमराज जी ने अपने फैसले में बदलाव किया.’
Thank you for confirming Henry.
Glad Yamraj ji overruled. https://t.co/7udI7v6c1V— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 23, 2023
2000 से 2004 के बीच स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी संभाली
2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे के कप्तान रहे स्ट्रीक ने 65 टेस्ट और 189 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह अपने देश के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 टेस्ट विकेट लिए हैं और अपने 12 साल के करियर के दौरान अक्सर लड़खड़ाती गेंदबाजी इकाई को अकेले ही संभाला. हीथ स्ट्रीक मुख्य रूप से अपने गेंदबाजी कौशल के लिए जाने जाते हैं, इसके बावजूद वह अपनी टीम के मध्य क्रम में बल्ले से भी योगदान दिया और अपने करियर में कुल 1990 टेस्ट रन और 2943 एकदिवसीय रन बनाए. उन्होंने अपना पहला और एकमात्र टेस्ट शतक (127*) वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में बनाया था.
स्ट्रीक के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
स्ट्रीक एक खिलाड़ी के रूप में बहुत बड़ा कद रखते थे. उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट में 1,000 रन और 100 विकेट और वनडे में 2,000 रन और 200 विकेट का डबल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
हीथ स्ट्रीक ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था 1993 में टेस्ट में डेब्यू
हीथ स्ट्रीक ने 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि उनका डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा और उन्हें कोई विकेट नहीं मिले थे. लेकिन उन्होंने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में अपना जलवा दिखा दिया था. उन्होंने रावलपिंडी में अपने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाये. वहीं साल 2021 में स्ट्रीक पर आईसीसी ने 5 भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के पांच उल्लंघनों के चलते 8 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था.