पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदू मंदिर पर हमला किया. ताजा मामला कराची के ईदगाह थाना क्षेत्र के नारायणपुरा का है, जहां स्थित योग माता मंदिर (दुर्गा मंदिर) में सोमवार शाम एक शख्स ने हथौड़े से मंदिर में स्थापित मूर्तियों को तोड़ डाला. स्थानीय लोगों ने बाद में आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इस घटना से स्थानीय हिंदुओं में आक्रोश की लहर पैदा हो गई है. वहीं पाकिस्तान के एकमात्र हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish kaneria) ने भी घटना को लेकर अपना रोस जताया है साथ ही देश के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी अपील की है.
Unacceptable. Incidents like this ruining reputation of Pakistan. I care for my nation. Take actions @ImranKhanPTI pic.twitter.com/jiDbPvblho
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) December 21, 2021
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर कर पाक क्रिकेटर ने लिखा कि कराची के बीच में धार्मिक स्वतंत्रता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए. मैं प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) से कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं.’ बता दें कि दानिश कनेरिया ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि दुर्गा मंदिर के भीतर तोड़फोड़ की गई है और मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है.
बता दें कि दानिश कनेरिया उन चुनिंदा हिंदू क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्हें पाकिस्तान (Pakistan) के लिए खेलने का मौका मिला है. दानिश कनेरिया अपने मामा अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी रहे हैं.उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो 15 एकदिवसीय मैच भी खेल चुके हैं. उन पर स्पॉट फ़िक्सिंग का इल्ज़ाम लगा था जिसके बाद उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर लगभग ख़त्म हो गया.