Loading election data...

Pakistan: कराची के योगमाता मंदिर में हुई तोड़फोड़, पाक क्रिकेटर ने वीडियो शेयर कर इमरान खान से की बड़ी अपील

Danish kaneria: पाकिस्तान में एक बार फिर से देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने का मामला सामने आया है. इस घटना पर पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपना आक्रोश जाहिर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 2:08 PM

पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदू मंदिर पर हमला किया. ताजा मामला कराची के ईदगाह थाना क्षेत्र के नारायणपुरा का है, जहां स्थित योग माता मंदिर (दुर्गा मंदिर) में  सोमवार शाम एक शख्स ने हथौड़े से मंदिर में स्थापित मूर्तियों को तोड़ डाला. स्थानीय लोगों ने बाद में आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इस घटना से स्थानीय हिंदुओं में आक्रोश की लहर पैदा हो गई है. वहीं पाकिस्तान के एकमात्र हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish kaneria) ने भी घटना को लेकर अपना रोस जताया है साथ ही देश के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी अपील की है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर कर पाक क्रिकेटर ने लिखा कि कराची के बीच में धार्मिक स्वतंत्रता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए. मैं प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) से कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं.’ बता दें कि दानिश कनेरिया ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि दुर्गा मंदिर के भीतर तोड़फोड़ की गई है और मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

Also Read: अश्विन को बुरे वक्त से बाहर निकालने में धोनी ने निभाया अहम रोल, माही की एक बात ने बदली स्टार स्पिनर की जिंदगी

बता दें कि दानिश कनेरिया उन चुनिंदा हिंदू क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्हें पाकिस्तान (Pakistan) के लिए खेलने का मौका मिला है. दानिश कनेरिया अपने मामा अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी रहे हैं.उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो 15 एकदिवसीय मैच भी खेल चुके हैं. उन पर स्पॉट फ़िक्सिंग का इल्ज़ाम लगा था जिसके बाद उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर लगभग ख़त्म हो गया.

Next Article

Exit mobile version