17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC: फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को करना होगा यह काम

WTC: अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत के पास लगातार तीसरी बार इस फाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका था, लेकिन टीम ने 3 मैचों की घरेलू सीरीज न्यूजीलैंड के हाथों गंवा दी और रैंकिंग में पिछड़ गई. अब भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की एक सीरीज बची है, जिसमें उसे जीतना ही होगा.

WTC: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर व्हाइट वॉश के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में पहले नंबर से खिसककर नीचे आ गया है. पिछले बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर पहुंच गई है. भारत को अब तक खेल के अपने इतिहास में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया को नवंबर में ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. वहां टीम को 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है. भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी. न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम का मनोबल काफी गिरा होगा, ऐसे में मजबूत ऑस्ट्रेलिया से उसके ही घर में जीतना काफी मुश्किल हो सकता है.

WTC: अब भी 18 टेस्ट मैच बाकी

मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अभी 18 टेस्ट मैच होने बाकी हैं. कई टीमें अभी भी प्रतिस्पर्धा में हैं और किसी भी टीम का शीर्ष दो में जगह बनाना सुनिश्चित नहीं है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का अंक प्रतिशत 58.33 है और वह टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत के पास अब केवल पांच टेस्ट मैच बचे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन चौंकाने वाली हार के बाद भारत अब अगले साल जून में लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल से बाहर होने की कगार पर है.

IND vs NZ: हाथ में बल्ला उठाए देखते रह गए गिल और उड़ गई गिल्ली, देखें वीडियो

IND vs NZ: विराट कोहली के खराब फॉर्म पर आया कप्तान रोहित शर्मा का बयान, जानें क्या कहा

WTC: भारत को ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा

टॉप दो में बने रहने के लिए भारत को अब ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा. चार जीत और एक ड्रॉ से भारत के अंक प्रतिशत 65.79 हो जाएंगे. अगर न्यूजीलैंड अपने घर में इंग्लैंड को 3-0 से हरा देता है तब भी उसका अधिकतम अंक प्रतिशत 64.29 ही होगा. भारत तब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर होगा जब दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 की घरेलू जीत के साथ अधिकतम 69.44 अंक प्रतिशत हासिल कर ले. अगर बाकी नजदीकी टीमें अपने मुकाबले हार जाती हैं तो भारत दूसरे नंबर पर वैसे भी फाइनल में पहुंच जाएगा, लेकिन फिर भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ मुकाबले जीतने होंगे.

17101 Pti10 17 2024 000261A 1
Bengaluru: india’s captain rohit sharma takes a successful drs review

WTC: इन परिस्थितियों में भारत पहुंच सकता है फाइनल में

भारत ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हारा
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहा
दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू मैदान पर शेष दोनों श्रृंखलाएं 1-1 से बराबर कर लीं
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच 0-0 से मैच ड्रा रहा

ऊपर के चारों सीरीज में उल्लेखित प्रदर्शन होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया 58.77 अंक प्रतिशत के साथ टॉप पर रहेगा. साथ ही, भारत 53.51 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर ही रहेगा. ऊपर के परिणामों में अंतर होता है तो भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 4 जीत की जरूरत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें