भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच साउथम्पटन में 18 जून से 22 जून तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबले से एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन (team india playing 11) की घोषणा कर दी है.
इधर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने से पहले कप्तान विराट कोहली ने जीत का पूरा प्लान तैयार कर लिया है. उन्होंने मैच से पहले वर्चुवल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया टीम इंडिया कैसे न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करेगी.
कोहली ने बताया, उनकी टीम अन्य मैचों की ही तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले को भी ले रही है. कोहली ने संकेत दे दिया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया आक्रामक खेल का प्रदर्शन करेगी.
Also Read: WTC Final : टीम इंडिया ने की Playing XI की घोषणा, सिराज पर भारी पड़े इशांत, विहारी भी बाहर
कोहली ने कहा, आक्रामक खेल के दम पर ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतेगी. उन्होंने कहा, हम मैदान पर ठीक उसी तरह खेलेंगे, जिसके लिए हम जाने जाते हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को करियर का सबसे बड़ा मुकाबला नहीं मानते कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को करियर का सबसे बड़ा मुकाबला नहीं मानते. कोहली से जब पूछा गया कि डब्ल्यूटीसी फाइनल उनके करियर का सबसे बड़ा मुकाबला है ? तो इसपर कोहली ने कहा, नहीं. यह एक अन्य टेस्ट मैच है. ये सारी चीजें बाहर से अच्छी लगती हैं. कोई एक मुकाबला करो या मरो का मुकाबला नहीं बन सकता.
गौरतलब है टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. जिसमें टीम 6-2-3 के फार्मुले के साथ मैदान पर उतरेगी. यानी टीम में 6 बल्लेबाजों, दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों का शामिल किया गया है.