19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 Tickets: आज से भारत के वर्ल्ड कप मैचों की टिकट की बिक्री शुरू, जानें कहां और कैसे करें बुक

World Cup 2023 Tickets: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. गुरुवार, 31 अगस्त से टीम इंडिया के 3 मैचों की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी.

World Cup 2023 Tickets Sale: भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब महीने भर से कुछ ज्यादा दिन का ही वक्त बचा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. फैंस को भी वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है. आज यानी 31 अगस्त से टीम इंडिया के 3 मैचों की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो रही है. भारत बनाम इंग्लैंड, भारत बनाम न्यूजीलैंड और भारत बनाम श्रीलंका मैचों की टिकट आज बुक माय शो (BookmyShow) पर ऑनलाइन होंगी. चलिए आपको बताते हैं इन मैचों टिकट कितने बजे से उपलब्ध होगी और आप इसे कैसे बुक कर सकते हैं.

भारत के वर्ल्ड कप मैचों की टिकट की बिक्री शुरू

पहली बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पूरा आयोजन भारत में होने जा रहा है. 5 अक्टूबर को शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से है. सभी फैंस क्रिकेट के इस महाकुंभ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी स्टेडियम से इन यादगार मैचों का गवाह बनना चाहते हैं, ये हमे टिकट की ऑनलाइन बिक्री में भी देखने को मिल रहा है. अभी हाल ही में जैसे ही मैचों की टिकट बिक्री शुरू हुई, सभी टिकटें कुछ समय में ही बिक गई. आज भारत के 3 मैचों की टिकट उपलब्ध होगी और आप भी इन मैचों को स्टेडियम से देखना चाहते हैं तो जल्दी से टिकट बुक कर लें.

आपको बता दें कि 31 अगस्त से 3 सितंबर के बीच भारत के मुकाबलों के टिकट बिकेंगे. इन चार दिनों के भीतर ही वर्ल्ड कप में भारत के 9 लीग मुकाबलों के टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे. पहले दिन यानी 31 अगस्त को चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले भारत के मैच के टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू होगी. भारत के पहले तीन मैच के टिकट गुरुवार रात 8 बजे से ऑनलाइन बिकने शुरू हो जाएंगे. इसके बाद 1 सितंबर को लखनऊ, धर्मशाला और मुंबई में होने वाले भारत के मैच के टिकट बेचे जाएंगे. 2 सितंबर को बैंगलुरू और कोलकाता में होने वाले टीम इंडिया के मैच के टिकट फैंस ऑनलाइन खरीद सकेंगे और 3 सितंबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले लीग मैच के टिकट बिकेंगे. 15 सितंबर को विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल के टिकटों की बिक्री होगी.

आज से इन मैचों की टिकट बुकिंग शुरू

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी, एकाना स्टेडियम, लखनऊ

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

वर्ल्ड कप मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग, कहां और कैसे करें बुक

आज वर्ल्ड कप के 3 मैचों की टिकट ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी. सभी मैचों की टिकट आप BookmyShow से बुक कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आप टिकट कैसे बुक करें.

  1. पहला स्टेप – आप बुक माय शो की वेबसाइट पर जाएं.

  2. दूसरा स्टेप – वेबसाइट के होम पेज पर आपको वर्ल्ड कप का पोस्टर दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

  3. तीसरा स्टेप – आपको सभी देशों के झंडे दिखेंगे, जिस टीम के मैचों की टिकट देखना चाहते हो उस पर क्लिक करें. (आज टिकट बुक करने के लिए भारत का फ्लैग दिखेगा उस पर क्लिक करें)

  4. चौथा स्टेप – इसके बाद आपको टिकट बुक करने का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

  5. पांचवा स्टेप – आप टिकट की संख्या चुने, आपको बता दें कि एक लॉगिन आईडी से अधिकतम 2 टिकट ही बुक की जा सकती है.

  6. छठा स्टेप – उसके बाद आपको स्टेडियम का चार्ट दिखेगा. जिस स्टेडियम की टिकट खरीदना चाहते हो, उस पर क्लिक करें.

  7. सातवां स्टेप – टिकट की कीमत के साथ आपको बुक का बटन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें.

  8. आठवां स्टेप – ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपकी टिकट कन्फर्म हो जाएगी.

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई

भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली

भारत बनाम पाकिस्तान, 14 अक्टूबर, अहमदाबाद

भारत बनाम बांग्लागेश, 19 अक्टूबर, पुणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ

भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता

भारत बनाम नेदरलैंड्स, 12 नवंबर, बेंगलुरू

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

13 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

15 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

11 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Also Read: Asia Cup 2023 में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, नंबर-3 पर खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे करेंगे 14000 रन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें