18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs AFG Weather Report: दिल्ली में इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब में सोमवार को भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, उक्त अवधि में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली कड़कने का पूर्वानुमान है.

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) के 13वें मैच में आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान (England vs Afghanistan) की टीमें आमने-सामने होंगीं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें अब तक दो-दो मैच चुकी हैं और आज का मैच तीसरा होगा. दोनों टीमें आज के मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगीं. जब दोनों टीमें मैदान पर आमने-सामने होंगीं, तो मौसम का हाल कैसा रहेगा, आइये इसके बारे में जानकारी करें.

कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. बारिश होने की संभावना कम है. हालांकि दिन में खिलाड़ियों और दर्शकों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

क्या है आईएमडी का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब में सोमवार को भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, उक्त अवधि में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और बिजली कड़कने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य पाकिस्तान और पड़ोसी क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हुआ है, जिसके 15 अक्टूबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलने के साथ ही और तीव्र होने की आशंका है. विभाग के मुताबिक, इस मौसम प्रणाली को अरब सागर से नमी मिलने की संभावना है, जिससे इसी अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की तीव्रता और दायरे में वृद्धि होगी.

Also Read: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में बने ये खास रिकॉर्ड, रोहित सेना ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान के खिलाफ अपने ‘नेट रन रेट’ में सुधार करने उतरेगा इंग्लैंड

पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने वाला गत चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बड़ी जीत दर्ज करके ‘नेट रन रेट’ में सुधार करने की कोशिश करेगा. इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी तथा उसे पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने हालांकि मंगलवार को धर्मशाला में बांग्लादेश को 137 रन से हराकर अच्छी वापसी की. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी चिंता का विषय रही थी. तब डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के सामने उसके गेंदबाज क्रिस वोक्स, मार्क वुड, सैम करेन, मोइन अली और आदिल राशिद सामान्य नजर आए. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अगले मैच में इंग्लैंड ने प्रत्येक विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम की मजबूती का पुख्ता नमूना पेश किया.

Also Read: World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर किया कब्जा

टीम इस प्रकार है

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, गस एटकिंसन.

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें