Loading election data...

World Cup से पहले BCCI ने किया बड़ा फैसला, ऋषिकेश कानिटकर बने महिला टीम के बैटिंग कोच, रमेश पोवार गये NCA

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जनवरी 2023 में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा बदलाव किया है. ऋषिकेश कानिटकर को महिला टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है. वहीं महिला टीम के हेड कोच रमेश पोवार को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

By AmleshNandan Sinha | December 6, 2022 5:14 PM

जनवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला किया है. बीसीसीआई ने महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया है. वहीं, ऋषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) को महिला टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. कानिटकर इसी महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 सीरीज से टीम के बल्लेबाजी कोच रहेंगे.

अपने अगले टास्क को लेकर उत्साहित हैं पोवार

रमेश पोवार एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के अंडर पुरुष खिलाड़ियों को स्पिन का गुर सीखायेंगे. बीसीसीआई ने हालांकि अब तक महिला टीम के मुख्य कोच के नामों का ऐलान नहीं किया है. पोवार ने एक बयान में कहा कि सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरे कार्यकाल का अनुभव काफी अच्छा रहा. पिछले कुछ वर्षों में मैंने खेल के कुछ दिग्गजों और देश की उभरती प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम किया है. एनसीए में अपनी नयी भूमिका के साथ, मैं भविष्य के लिए प्रतिभाओं को तैयार करने में मदद करने को उत्सुक हूं. मैं अपने वर्षों के अनुभव को आगे बढ़ाना चाहूंगा.

Also Read: Women’s T20 World Cup: भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से, महिला वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी
वीवीएस लक्ष्मण ने कही यह बात

एनसीए प्रमुख लक्ष्मण ने कहा कि रमेश पोवार के स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में आने से हमें यकीन है कि वह अपनी विशेषज्ञता और अनुभव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लायेंगे. मुझे यकीन है कि वह खेल की बेहतरी में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. मैं एनसीए में उनकी नयी भूमिका में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. बता दें कि महिला टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए लगभग तैयार हैं.

कानिटकर ने की महिला टीम की जमकर तारीफ

बैंटिंग कोच बनाये जाने पर कानिटकर ने कहा कि सीनियर महिला टीम के नये बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त होना एक सम्मान की बात है. मुझे इस टीम में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही हैं और हमारे पास युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है. मेरा मानना है कि यह टीम आगे की चुनौती के लिए तैयार है. हमारे पास कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम आने वाले हैं और यह टीम और बल्लेबाजी कोच के रूप में मेरे लिए रोमांचक होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version