दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी पर श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, ऋषभ पंत पर दिया बड़ा बयान

टीम प्रबंधन के इस फैसले का सम्मान करते हुए अय्यर ने कहा कि टीम की कप्तानी करना मुझे काफी अच्छा अनुभव दे रहा था, लेकिन टीम प्रबंधन के फैसले का सम्मान करता हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 11:43 AM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गयी है. पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर के कंधे में चोट के कारण उनकी जगह पर ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया था. वहीं, दूसरे सीजन में अय्यर की वापसी के बाद भी टीम प्रबंधन ने पंत को अंत तक कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है.

टीम प्रबंधन के इस फैसले का सम्मान करते हुए अय्यर ने कहा कि टीम की कप्तानी करना मुझे काफी अच्छा अनुभव दे रहा था, लेकिन टीम प्रबंधन के फैसले का सम्मान करता हूं. पंत की कप्तानी में खेलने का भी अपना एक अलग मजा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 47 रन की पारी खेलने वाले अय्यर ने कहा कि मैं टीम की नीति को समझता हूं और मुझे कोई शिकायत नहीं है.

Also Read: दिल्ली के इस बॉलर ने IPL 2021 की फेंकी सबसे तेज गेंद, रॉकेट की रफ्तार की गेंद देख सन्न रह गए फैंस

अय्यर की अगुवाई में दिल्ली ने 2020 में फाइनल में जगह बनायी थी. अय्यर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि जब मुझे कप्तानी सौंपी गयी थी तो मैं मानसिक तौर पर अलग तरह की स्थिति में था तथा निर्णय लेने की मेरी क्षमता और सहनशीलता का स्तर बहुत अच्छा था और मुझे पिछले दो वर्षों में इसका लाभ मिला.

अय्यर ने कहा कि पंत को कप्तान बनाये रखने का फैसला फ्रेंचाइजी का है जो इस निर्णय का मैं सम्मान करता हूं. उन्होंने कहा कि पंत सत्र के शुरू से ही अच्छी तरह से टीम की अगुवाई कर रहे हैं. अय्यर ने कहा कि उन्हें दबाव की परिस्थितियों में खेलने में आनंद आता है क्योंकि ऐसे में उनके खेल में निखार आता है.

Also Read: IPL 2021: औरेंज कैप पर गब्बर ने फिर किया कब्जा, इन खिलाड़ियों से मिल रही है कड़ी टक्कर

उन्होंने कहा कि और कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. अब मैं बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे रहा हूं. जब मैं कप्तान था तो मुझे दबाव में खेलना पसंद था. जब दबाव होता है तो आपके सामने अधिक चुनौतियां होती है और ऐसी परिस्थितियों में मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं. अय्यर ने कहा जब मैं क्रीज पर उतरा तो मैच जीतने का दबाव था. विकेट में असमान उछाल थी तो मेरी सोच वही थी कि आखिर तक टिके रहकर मैच जीतना है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By: Amlesh Nandan.

Exit mobile version