I Miss You, Baba: सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता को याद करते हुए किया इमोशनल पोस्ट
Sachin Tendulkar News: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पिता को 25वीं पुण्यतिथि पर याद किया है. सचिन जब 1999 में इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेल रहे थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था.
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट लिखा और अपने पिता रमेश तेंदुलकर को उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर याद किया. तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा कि ऐसा लगता है कि उनके पिता आज भी उनके साथ हैं. मास्टर ब्लास्टर ने उस समय को भी याद किया जब वह 26 साल के थे, जब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. तेंदुलकर को यह उम्मीद है कि वह अपने पिता के मूल्यों पर खरे उतर रहे हैं. 1999 में सचिन उस समय इग्लैंड में वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे थे, तब उनको उनके पिता के निधन की खबर मिली थी.
सचिन ने किया बेहद भावुक पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने अपने पोस्ट में लिखा कि बाबा (सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर) को हमें छोड़े हुए 25 साल हो गए हैं. लेकिन आज भी अपनी पुरानी कुर्सी के बगल में खड़े होकर ऐसा लगता है जैसे वह अभी भी यहीं हैं. मैं उस समय केवल 26 वर्ष का था, और अब, 51 साल की उम्र में मैं और भी स्पष्ट रूप से देखता हूं कि उन्होंने मेरे जीवन और कई अन्य लोगों के जीवन पर कितना प्रभाव डाला. उनकी 25वीं पुण्य तिथि पर 43 वर्षों के बाद इस स्थान पर आना अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक है. उनकी बुद्धिमत्ता और दयालुता मुझे प्रेरित करती रहती है. मैं आपको हर दिन याद करता हूं बाबा और मुझे उम्मीद है कि आपने जो मूल्य मुझमें पैदा किए हैं, मैं उन पर खरा उतर रहा हूं.
Sachin Tendulkar ने सारा तेंदुलकर की जमकर की तारीफ, बेटी ने हासिल की यह डिग्री
पीएम मोदी और सचिन तेंदुलकर ने की हेड और अभिषेक की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा
पिता के निधन के बाद भी वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेला
1999 वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर भारत के लिए इंग्लैंड में खेल रहे थे. उसी समय उनके पिता के निधन की खबर उन्हें मिली थी. इसके बाद, वह टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर इस दुख की घड़ी में अपने परिवार के पास भारत आ गए थे. हालांकि उन्होंने अपने देश का कर्तव्य निभाने के लिए जल्द की इंग्लैंड का सफर किया और टीम से जुड़ गए. उन्होंने केन्या के खिलाफ खेला और अपना 22वां वनडे शतक बनाया. तेंदुलकर ने आसमान की ओर देखा और केन्या के खिलाफ अपना शतक अपने पिता को समर्पित किया.
सचिन के नाम दर्ज के 100 शतकों का रिकॉर्ड
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज भी क्रिकेट के आइकन हैं. अपने सदाबहार करियर में उन्होंने क्रिकेट के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में 100 शतक बनाए हैं. आज भी यह एक रिकॉर्ड है. उन्होंने 51 टेस्ट में और 49 वनडे शतक बनाए हैं. सचिन के वनडे शतकों का रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने तोड़ दिया है. पिछले ही साल वनडे वर्ल्ड कप में कोहली ने अपना 50वां शतक जड़ा. उस समय सचिन का पुरान वीडियो वायरल होने लगा, जब उन्होंने कहा था कि उनका रिकॉर्ड या तो विराट या रोहित शर्मा तोड़ेंगे. कोई भारतीय ही उनका रिकॉर्ड तोड़ेगा.