25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इयान चैपल ने ‘The Hundred’ को बताया बेकार, कहा – क्रिकेट को ओलंपिक में ले जाने के लिए टी20 काफी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) का द हंड्रेड (The Hundred League) टूर्नामेंट इस समय काफी धूमधाम मचा रहा है. टी20 के बाद क्रिकेट के नये फॉर्मेट में दोनों टीमों को 100-100 गेंदों का सामना करना पड़ता है.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) का द हंड्रेड (The Hundred League) टूर्नामेंट इस समय काफी धूमधाम मचा रहा है. टी20 के बाद क्रिकेट के नये फॉर्मेट में दोनों टीमों को 100-100 गेंदों का सामना करना पड़ता है.

क्रिकेट के नये फॉर्मेट का असर इसी बात से समझा जा सकता है कि इस टूर्नामेंट में जो रूट, बेन स्टोक्स, राशिद खान, क्विंटन डी कॉक, फाफ डु प्लेसिस, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन, मोइन अली और जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

Also Read: हार्दिक पांड्या फिर बनने वाले हैं पापा ? पत्नी नताशा ने बेटे के पहले जन्मदिन पर बेबी बंप के साथ शेयर की तसवीर

भारत की महिला क्रिकेट टीम की भी कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. द हंड्रेड में भारत की हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स हिस्सा ले रही हैं.

क्रिकेट के नये फॉर्मेट की धूम भले ही इस समय खिलाड़ियों और दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने द हंड्रेड का जमकर आलोचना किया है. चैपल ने क्रिकेट के इस नये फॉर्मेट को बेकार बता दिया है.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के लिए खिले अपने कॉलम में इयान चैपल ने कहा, क्रिकेट के नये फॉर्मेट शुरू करने के पीछे कारण हो सकता है कि इससे टीवी डील के लिए गेंदों की संख्या कम करना हो सकता है और इसके अलावा एक बड़ा कारण है ओलंपिक में क्रिकेट को इसके जरिये इंट्री कराना. लेकिन इयान का मानना है कि क्रिकेट के इस नये फॉर्मेट की कोई जरूरत नहीं है.

इयान चैपल का मानना है कि ओलंपिक में क्रिकेट को इंट्री कराने के लिए टी20 ही काफी है. इयान ने द हंड्रेड को बेकार बताया. चैपल ने कहा, क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में टी10 लीग पहले से चल रहा है. द हंड्रेड एक जरिया है जो इस तरह के छोटे क्रिकेट को मेन स्‍ट्रीम में लाना चाहता है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें